उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: चौरी चौरा तहसील में पहला कोरोना पॉजीटिव मिलने से मचा हड़कंप - चौरी चौरा में कोरोना पॉजिटिव केस

गोरखपुर जनपद के चौरी चौरा तहसील क्षेत्र अंतर्गत एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इलाके को सील कर दिया गया. चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में कोरोना का यह पहला मामला सामने आया है.

गांव की सीमा सील करती पुलिस
गांव की सीमा सील करती पुलिस

By

Published : May 15, 2020, 4:36 PM IST

गोरखपुर:जिले के चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के इटौवा गांव में पिछले दिनों मुम्बई से लौटे व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है. जबकि चौरी चौरा तहसील में यह क्षेत्र का यह पहला मामला है. इटौवा गांव की सीमाओं को चारों तरफ से सील कर दिया गया है.

चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के ब्रह्मपुर ब्लॉक स्थित इटौवा गांव में एक युवक के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव की सीमा को अब सील कर दिया गया है. इस गांव के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता, तहसीलदार रत्नेश तिवारी, क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा ने थानाध्यक्ष अनिल कुमार के साथ गांव में पहुंचकर गांव को सील कर दिया है.

उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने लोगों को इस कोरोना संकट की घड़ी में हौसला बनाए रखने की अपील की है. क्षेत्र के लोगों से कहा है कि लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हमें उम्मीद है कि एक एकजुटता दिखाकर कोरोना को हराने में अवश्य सफल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details