ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने गोरखपुर को दिए 48 नए जूनियर इंजीनियर - chief minister yogi adityanath

गोरखपुर में जल शक्ति विभाग में कुल 48 जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. जल शक्ति मंत्रालय ने प्रदेश में 1438 जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति की है.

48 जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया
48 जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 3:39 AM IST

गोरखपुर: जल शक्ति मंत्रालय ने प्रदेश में 1438 जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति की है, जिनको बृहस्पतिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्रों का वितरण किया. गोरखपुर में भी जल शक्ति विभाग में कुल 48 जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र का वितरण एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा किया गया.

धनतेरस के अवसर पर जल शक्ति विभाग के सिंचाई विभाग में जनपद में 48 जूनियर इंजीनियरों में नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया. नवनियुक्त जूनियर इंजीनियरों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम योगी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "पारदर्शिता के आधार पर आप की नियुक्ति शासन द्वारा की गई है. ठीक उसी तरह आप भी अपने कार्य में पूरे समर्पण और आत्मविश्वास के साथ संपन्न करें, जिससे प्रदेश को एक नई दिशा मिल सके." सीएम योगी ने प्रदेश वासियों के साथ ही नवनियुक्त जूनियर इंजीनियरों को भी धनतेरस और दीपावली की बधाई दी.

सीडीओ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शासन द्वारा पूरी पारदर्शिता के तहत जनपद में 48 जूनियर इंजीनियरों को सिंचाई विभाग के विभिन्न विभागों में नियुक्त किया गया है. यह सभी जूनियर इंजीनियर पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करते हुए प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जाएंगे. मैं इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री जल शक्ति मंत्री को बधाई दूंगा कि उन्होंने युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया है.

नवनियुक्त जूनियर इंजीनियर संध्या कनौजिया ने बताया कि सीएम योगी ने हम सभी को बधाई दिया है और यह विश्वास दिलाया है कि आप अपने कार्य में पूरी ईमानदारी बरतें आपको किसी प्रकार कोई समस्या नहीं होगी. हम अपने कार्य को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details