गोरखपुर: जल शक्ति मंत्रालय ने प्रदेश में 1438 जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति की है, जिनको बृहस्पतिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्रों का वितरण किया. गोरखपुर में भी जल शक्ति विभाग में कुल 48 जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र का वितरण एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा किया गया.
धनतेरस के अवसर पर जल शक्ति विभाग के सिंचाई विभाग में जनपद में 48 जूनियर इंजीनियरों में नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया. नवनियुक्त जूनियर इंजीनियरों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम योगी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "पारदर्शिता के आधार पर आप की नियुक्ति शासन द्वारा की गई है. ठीक उसी तरह आप भी अपने कार्य में पूरे समर्पण और आत्मविश्वास के साथ संपन्न करें, जिससे प्रदेश को एक नई दिशा मिल सके." सीएम योगी ने प्रदेश वासियों के साथ ही नवनियुक्त जूनियर इंजीनियरों को भी धनतेरस और दीपावली की बधाई दी.