गोरखपुरः पिपराइच में सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने चिन्हित सर्वजनिक भूमि से अवैध कब्जा हटाने का अभियान शुरू कर दिया है. सदर तहसीलदार संजीव कुमार दीक्षित के नेतृत्व में पिपराइच के ग्राम सभा में बंजर, परती और खलिहान मिलाकर करीब पांच हेक्टेयर जमीन खाली करायी गई. इस दौरान अभियान के सदस्यों को विरोध का भी सामना करना पड़ा.
गोरखपुर में चलाया गया अतिक्रमण मुक्त अभियान. राजस्व विभाग ने हटाया अतिक्रमण
राजस्व निरीक्षक रविन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि खलिहान की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा खेती की जा रही थी, जबकि परती आदि जमीन पर कुछ लोग मकान भी बनवा लिये थे. मकानों को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया और सार्वजनिक जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
गांव में सरकारी बंजर नवीन परती तालाब आदि जमीन से अवैध कब्जाधारियों को शक्ति से खाली कराने के दौरान अतिक्रमणकारियों को विरोधाभास का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, तो पुलिस और राजस्व निरीक्षक ने समझा-बुझाकर शांत कराने में सफल रहे. रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि नोटिस के बाद जो लोग स्वयं कब्जा नहीं हटायेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई के साथ प्रशासन उनके साथ शक्ति से निपटेगा. अतिक्रमण मुक्त अभियान अभी चलता रहेगा.
इस अवसर पर नगर के नायब तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता, रविन्द्र त्रिपाठी, चन्द्र भूषण दूबे, प्रेमचन्द, सुग्रीव, उपेन्द्र कुमार, भूपेंद्र कुमार, सतीश कुमार सहित आधा दर्जन लेखपाल व पिपराइच थाना प्रभारी सुधीर सिंह अपने दल बल के साथ मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:-ट्रंप ताज विजिट: गूगल टैंगिग से होगी राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा, पेंटागन से भी रखी जाएगी नजर