उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: एंटी करप्शन टीम ने महिला क्लर्क को घूस लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एंटी करप्शन की टीम ने जीडीए के मानचित्र विभाग में क्लर्क पद पर तैनात महिलाकर्मी को 20 हजार रुपये नगद रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

महिला क्लर्क को एंटी करप्शन ने घूस लेते धरा.

By

Published : Sep 6, 2019, 4:34 AM IST

गोरखपुर: एंटी करप्शन टीम ने जीडीए के मानचित्र विभाग में क्लर्क पद पर तैनात महिलाकर्मी को 20 हजार रुपये नगद रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता से महिला क्लर्क ने 20 हजार रुपये नक्शा पास करने के नाम पर मांगी थी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने एंटी करप्शन विभाग में किया था.

महिला क्लर्क को एंटी करप्शन ने घूस लेते धरा.

इसे गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने महिला क्लर्क को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. महिला को खोराबार थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है.

महिला क्लर्क को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते धरा

  • एंटी करप्शन की टीम ने जीडीए में मानचित्र विभाग की एक महिला क्लर्क को रंगे हाथ 20 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है.
  • महिला क्लर्क एक भवन का नक्शा पास कराने के नाम पर भवन मालिक से 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.
  • शिकायतकर्ता के कहने पर एंटी करप्शन की टीम ने महिला को रंगे हाथों रिश्वत लेते जीडीए ऑफिस में गिरफ्तार किया.
  • एंटी करप्शन की टीम महिला को खोराबार थाने पर लाकर पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर: गरीब बच्चों को नि:शुल्क पढ़ा रहा यह इंजीनियर

शिकायतकर्ता शैलेंद्र चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उनका भवन का निर्माण चल रहा है. इससे पूर्व उन्होंने तीन बार नक्शा पास कराने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी करके विभाग को सौंपी थी, लेकिन उसे बार-बार विभाग द्वारा निरस्त कर दिया जा रहा था. इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की थी, जिस पर यह कार्रवाई हुई है.

शिकायतकर्ता शैलेश चंद्र श्रीवास्तव हैं. इन्होंने जीडीए में अपने मकान का नक्शा पास कराने के लिए दिया था. उसी के संबंध में जीडीए में नियुक्त एक लिपिक द्वारा रुपयों की मांग की गई थी. शिकायतकर्ता की शिकायत पर आज हम लोगों ने महिला क्लर्क को रंगे हाथ 20 हजार रिश्वत लेते पकड़ा है.
-देव प्रकाश रावत, निरीक्षक एंटी करप्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details