गोरखपुर: एंटी करप्शन टीम ने जीडीए के मानचित्र विभाग में क्लर्क पद पर तैनात महिलाकर्मी को 20 हजार रुपये नगद रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता से महिला क्लर्क ने 20 हजार रुपये नक्शा पास करने के नाम पर मांगी थी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने एंटी करप्शन विभाग में किया था.
इसे गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने महिला क्लर्क को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. महिला को खोराबार थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है.
महिला क्लर्क को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते धरा
- एंटी करप्शन की टीम ने जीडीए में मानचित्र विभाग की एक महिला क्लर्क को रंगे हाथ 20 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है.
- महिला क्लर्क एक भवन का नक्शा पास कराने के नाम पर भवन मालिक से 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.
- शिकायतकर्ता के कहने पर एंटी करप्शन की टीम ने महिला को रंगे हाथों रिश्वत लेते जीडीए ऑफिस में गिरफ्तार किया.
- एंटी करप्शन की टीम महिला को खोराबार थाने पर लाकर पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.