उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर की अंजली गुप्ता ने PCS में हासिल की 46 वीं रैंक - PCS परीक्षा 2017 में गोरखपुर की अंजली ने हासिल की 46 वीं रैंक

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की अंजलि गुप्ता ने UPPCS परीक्षा में 46 वीं रैंक हासिल की है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वो IAS बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं.

अंजली ने PCS में हासिल की 46 वीं रैंक.

By

Published : Oct 12, 2019, 6:57 PM IST

गोरखपुर:जिले की शिवापुरम बसारतपुर निवासी अंजली गुप्ता ने /यूपीपीसीएस परीक्षा में 46 वीं रैंक पाकर सीएम सिटी और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया. ईटीवी भारत से खास मुलाकात में बातचीत के दौरान उन्होंने आईएएस बन कर देश की सेवा करने की इच्छा जाहिर की है.

परिजनों को दिया सफलता का श्रेय
महानगर के बसारतपुर की एक शिक्षिका अंजली गुप्ता ने पीसीएस परिक्षा 2017 में 46 रैंक हासिल किया है. उनका चयन कामर्शियल टैक्स आफिसर के पद हुआ है. इसको लेकर परिवार में खुशी का माहौल है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने पढाई जारी रखने और आईएएस करने का लक्ष्य बताया. अंजली ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता गुरुजनों को दिया है.

अंजली ने PCS में हासिल की 46 वीं रैंक.

इसे भी पढ़ें- नहीं थे कोचिंग के पैसे, इंटरनेट से पढ़ाई कर स्वीटी बन गई पीसीएस अफसर

पहले ही प्रयास में मिली कामयाबी
अंजली गुप्ता जनपद के भटहट ब्लाक के ग्राम पंचायत परसौना के जंगल मोहम्मद बरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर सहायक पद पर तैनात है. इसके साथ ही उन्होंने पीसीएस की तैयारी जारी रखी. वर्ष 2017 में उन्होंने ने पीसीएस की परीक्षा में प्रतिभाग किया और पहले ही प्रयास में कामयाबी हासिल कर माता-पिता का नाम रोशन किया.

इसे भी पढ़ें- किसान के बेटे ने पीसीएस परीक्षा में हासिल की 17वीं रैंक

मां ने केक खिलाकर जाहिर की खुशी
अंजली के पिता ओमप्रकाश गुप्ता परिवहन निगम से सेवानिवृत्त हैं, जबकि उनकी मां माधुरी गुप्ता एक हाऊस वाईफ हैं. पीसीएस परीक्षा 2017 का परिणाम घोषित होने के बाद जब वह घर पहुंची तो मां माधुरी ने माला पहनाया और केक खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की.

इसे भी पढ़ें- PCS परीक्षा में मुरादाबाद की निधि को पांचवा स्थान, परिवार को दिया सफलता का श्रेय

यहां से ली अंजलि ने प्रारंभिक शिक्षा
ईटीवी भारत से खास बातचीत अंजली ने बताया कि उनकी प्रारम्भिक शिक्षा कार्मल गर्ल्स इण्टर कॉलेज से ग्रहण किया. बीकॉम और एमकॉम की शिक्षा उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर से ली. पिछले ही वर्ष उनकी तैनाती बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर भटहट ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जंगल मोहम्मद बरवां में हुई थी.

इसे भी पढ़ें- पीसीएस 2017 का परिणाम घोषित, प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला ने किया टॉप

IAS बन करना चाहती हैं देश की सेवा
ईटीवी भारत से खास बातचीत में अंजली ने कहा कि मैं चाहती हूं कि प्रशासनिक पद पर रहकर आईएएस की तैयारी करूं और ऊंचे पद पर जाकर देश की सेवा करूं. अंजली ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों को दिया. उनका कहना है कि ईश्वर के आशीर्वाद से मैं यहां तक पहुंची हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details