गोरखपुर:जिले की शिवापुरम बसारतपुर निवासी अंजली गुप्ता ने /यूपीपीसीएस परीक्षा में 46 वीं रैंक पाकर सीएम सिटी और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया. ईटीवी भारत से खास मुलाकात में बातचीत के दौरान उन्होंने आईएएस बन कर देश की सेवा करने की इच्छा जाहिर की है.
परिजनों को दिया सफलता का श्रेय
महानगर के बसारतपुर की एक शिक्षिका अंजली गुप्ता ने पीसीएस परिक्षा 2017 में 46 रैंक हासिल किया है. उनका चयन कामर्शियल टैक्स आफिसर के पद हुआ है. इसको लेकर परिवार में खुशी का माहौल है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने पढाई जारी रखने और आईएएस करने का लक्ष्य बताया. अंजली ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता गुरुजनों को दिया है.
इसे भी पढ़ें- नहीं थे कोचिंग के पैसे, इंटरनेट से पढ़ाई कर स्वीटी बन गई पीसीएस अफसर
पहले ही प्रयास में मिली कामयाबी
अंजली गुप्ता जनपद के भटहट ब्लाक के ग्राम पंचायत परसौना के जंगल मोहम्मद बरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर सहायक पद पर तैनात है. इसके साथ ही उन्होंने पीसीएस की तैयारी जारी रखी. वर्ष 2017 में उन्होंने ने पीसीएस की परीक्षा में प्रतिभाग किया और पहले ही प्रयास में कामयाबी हासिल कर माता-पिता का नाम रोशन किया.
इसे भी पढ़ें- किसान के बेटे ने पीसीएस परीक्षा में हासिल की 17वीं रैंक