गोरखपुर: पूरे पूर्वांचल ही नहीं, बल्कि प्रदेश में हिंदू जनमानस को जागृत करने और राजनीतिक रूप से भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने में जो हिंदूवादी संगठन पूरी शिद्दत के साथ काम कर रहा है उसका नाम 'हिन्दू युवा वाहिनी' है. इस संगठन के संरक्षक की भूमिका प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निभाते रहे हैं. यह संगठन विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पूरी तरह से भाजपा के साथ खड़ा होकर काम करता है और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में भी पूरी तरह से जुट चुका है.
संगठन के जिला प्रभारी आनंद शाही ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि गरीबों का उत्पीड़न और अन्याय को कभी भी योगी जी का संगठन और कार्यकर्ता न तो बर्दाश्त किए हैं और न ही आगे बर्दाश्त करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनावी सफलता के लिए योगी जी ने रणनीति तैयार कर दी है. वह गोरखनाथ मंदिर में बैठककर संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी कर चुके हैं.
ऐसे में योगी के हनुमान रूपी सेवक भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में फिर से सरकार बनाने के लिए गांव-गांव पहुंचकर सरकार की उपलब्धियों, विरोधियों की नाकामियों को घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. आनंद शाही ने कहा कि गोरखपुर क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे पूर्वांचल की जनता योगी-मोदी के नेतृत्व में विकास की तेजी की ओर देख रही है.