गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन सरकारी स्कूलों में अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाता है. वहीं गोरखपुर में बी टेक इंजीनियरिंग का एक ऐसा होनहार युवा है जो बिना किसी सम्मान की चाह में पिछले कई वर्षों से समाज के गरीबी बच्चों को निशुल्क पढ़ा रहा है.
पीपल के पेड़ के नीचे चलती है क्लास-
देश के पूर्व उपराष्ट्रपति, शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है. शिक्षा की अलख जगाने में जुटे रजत मिश्रा नाम के इस शिक्षक की क्लास पीपल के पेड़ के नीचे हुमायूंपुर वार्ड के दीनदयाल उपाध्याय पार्क में हर दिन शाम 5:00 बजे से लगती है. इसमें करीब डेढ़ सौ बच्चे पढ़ने आते हैं. ज्ञान और विज्ञान के साथ इन्हें जनरल नॉलेज और अंग्रेजी की भी जानकारी दी जाती है.
बच्चों को शिक्षित करने में जुटा युवा-
रजत मिश्रा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के सैकड़ों बच्चों को शिक्षित करने में लगे हुए हैं. यह बच्चे भले ही आसपास के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ते हैं लेकिन शाम के डेढ़ घंटे यहां क्लास करते हैं. यह होनहार युवा ऐसे बच्चों के मन मस्तिष्क को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए पूरी कोशिश और जी-जान से जुटा है.