गोरखपुर:मुंबई में फंसे 187 कामगारों को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने इंडिगो के जरिए गोरखपुर भेजने का कार्य किया है. गोरखपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर एके द्विवेदी ने इस बात की पुष्टि की. वहीं एयरपोर्ट पर उतरने वाले मजदूरों ने अमिताभ बच्चन का धन्यवाद किया है.
अमिताभ बच्चन ने मुंबई में फंसे 187 मजदूरों को फ्लाइट से भेजा गोरखपुर - मुंबई से आ रहे मजदूर
बिग बी अमिताभ बच्चन ने 187 कामगारों को बुधवार को विमान से गोरखपुर भिजवाया है. गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे श्रमिक जब बाहर निकले तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा. प्रवासी मजदूरों ने घर लौटने पर बिग बी को धन्यवाद कहा है.
लॉकडाउन के दौरान मुंबई में फंसे उत्तर प्रदेश और बिहार के कामगारों को घर भेजने के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन की टीम मिशन मिलाप के तहत अभियान चला रही है. अभियान के तहत निजी बसों से तमाम कामगारों को घर भेजा जा चुका है.
इसी बीच गोरखपुर क्षेत्र से आए कामगारों को घर भेजने के लिए अमिताभ की टीम ने ट्रेन का प्रबंध करना चाहा, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. इसके बाद टीम ने इंडिगो का बोइंग विमान बुक कराया. 187 कामगारों को लेकर यह विमान गोरखपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह 8:30 बजे उतरा. एयरपोर्ट के एग्जिट लाउंज में मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई और फिर घर जाने के लिए कहा गया.