उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमित शाह का गोरखपुर में रोड शो, कार्यकर्ताओं में दिख रहा जोश

अंतिम चरण के मतदान से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गोरखपुर क्षेत्र की कुल 13 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए गोरखपुर में गुरूवार को रोड शो आयोजित कर रहे हैं. अमित शाह का रोड शो पार्टी की एक खास रणनीति का हिस्सा है.

अमित शाह का गोरखपुर में आज रोड शो करेंगे.

By

Published : May 16, 2019, 6:10 PM IST


गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरूवार को रोड शो करने पहुंच रहे हैं. उनका निर्धारित समय 3:00 बजे से था लेकिन पार्टी सूत्रों की मानें तो अमित शाह करीब 6:00 बजे रोड शो में शामिल होंगे. लगभग सवा 2 किलोमीटर का रोड शो करीब 4 घंटे में कवर होगा. इस रोड शो को लेकर पार्टी की तैयारी हो चुकी है. सुरक्षा के लिहाज से सीआरपीएफ के जवान चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद हैं.

अमित शाह का गोरखपुर में आज रोड शो करेंगे.


अंतिम चरण से पहले शाह की खास रणनीति...

  • गोरखपुर के टाउन हाल मैदान से यह यात्रा शुरू होगी.
  • महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास इस यात्रा से पूर्व पूजा पाठ भी किया जाएगा.
  • रोड शो टाउन हॉल चौराहे से होते हुए घोष कंपनी, अलीनगर मुहल्ले से यात्रा गुजरेगी और विजय चौक पर समाप्त होगी.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमित शाह के साथ रोड शो में शामिल होंगे. पार्टी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे.
  • करीब 1 लाख लोगों के इस रोड शो में शामिल होने का पार्टी ने अनुमान लगाया है.
  • अमित शाह का रोड शो पार्टी की एक खास रणनीति का हिस्सा है. जिसके द्वारा वह गोरखपुर क्षेत्र की कुल 13 लोकसभा सीटों पर अपना प्रभाव छोड़ना चाहती है.
  • 2018 के उपचुनाव में बीजेपी गोरखपुर सीट को हार गई थी.
  • आजमगढ़ सीट पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का कब्जा था.
  • भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर मोदी सरकार के नारे के साथ इन सीटों को जीतने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details