उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः MMMTU में पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती और एल्युमिनाई मीट का आयोजन

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित MMMTU में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. साथ ही एल्युमिनाई मीट का आयोजन किया गया.

ETV BHARAT
एल्युमिनाई मीट का आयोजन.

By

Published : Dec 25, 2019, 7:30 PM IST

गोरखपुरः जिले के MMMTU में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती और एल्युमिनाई मीट के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश की तकनीकी शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण बतौर अध्यक्ष के रूप में मौजूद रहीं. मीडिया से बातचीत के दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री ने विदेशों में काम करने वाले भारतीय को टैक्स के पैसे भारत में निवेश करने की बात कही.

एल्युमिनाई मीट का आयोजन.

MMMTU में मदन मोहन मालवीय की जयंती
जिले के MMMTU में पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती और एल्युमिनाई मीट का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में मौजूद प्रदेश की तकनीकी शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण ने कहा कि इंजीनियर देश से शिक्षा प्राप्त कर विदेशों में काम कर रहे हैं.

विदेशों में काम करने वाले यह इंजीनियर अपनी कमाई का एक अच्छा हिस्सा टैक्स के रूप में गवां देते हैं. अगर वह इन्हीं पैसों को भारत में शिक्षा, तकनीक और समाज सुधार के कार्य में लगा दें तो वह टैक्स की मार से बच जाएंगे और देश के तमाम क्षेत्रों का विकास हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुरः पुरातन छात्रों ने अपने फंड से बनवाया MMMUT में एल्युमिनाई भवन

लगातार बदल रही दुनिया में तकनीक
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश और दुनिया में तकनीक लगातार बदल रही है, जिसके चलते शिक्षा में चुनौतियां बढ़ गई हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि तकनीक की पढ़ाई पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रयोगशाला में नई-नई मशीनों का होना बेहद जरूरी है. 10 साल पहले की तकनीक अब नहीं है. लोगों को समय के साथ हो रहे परिवर्तन को समझने की जरूरत है. उसके हिसाब से तकनीकी संस्थान, संसाधनों को भी जुटाने का प्रयास करें.

प्रतिभा के आधार पर ही मिलेगी सफलता
कमल रानी वरुण ने कहा कि इस युग में सिर्फ प्रतिभा के आधार पर ही सफलता पाई जा सकती है. नकल आधारित परीक्षा किसी को भी बड़ी सफलता नहीं दिला सकती. उन्होंने विश्वविद्यालय के अध्यनरत तकनीकी छात्रों से अपील करते हुए कहा कि समय का सदुपयोग करें और सुनहरे भविष्य के लिए काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details