गोरखपुरः जिले के MMMTU में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती और एल्युमिनाई मीट के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश की तकनीकी शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण बतौर अध्यक्ष के रूप में मौजूद रहीं. मीडिया से बातचीत के दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री ने विदेशों में काम करने वाले भारतीय को टैक्स के पैसे भारत में निवेश करने की बात कही.
MMMTU में मदन मोहन मालवीय की जयंती
जिले के MMMTU में पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती और एल्युमिनाई मीट का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में मौजूद प्रदेश की तकनीकी शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण ने कहा कि इंजीनियर देश से शिक्षा प्राप्त कर विदेशों में काम कर रहे हैं.
विदेशों में काम करने वाले यह इंजीनियर अपनी कमाई का एक अच्छा हिस्सा टैक्स के रूप में गवां देते हैं. अगर वह इन्हीं पैसों को भारत में शिक्षा, तकनीक और समाज सुधार के कार्य में लगा दें तो वह टैक्स की मार से बच जाएंगे और देश के तमाम क्षेत्रों का विकास हो जाएगा.