उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: मजदूरों की ट्रेन पहुंचने से पहले रेलवे स्टेशन पर अलर्ट, अधिकारियों ने तैयार किया खाका - ner gorakhpur

केंद्र सरकार के आदेश के बाद दूसरे राज्यों में फंसे गरीब मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. ऐसे में मजदूरों की स्पेशल ट्रेन के गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही जिला प्रशासन और रेलवे पूरी तरह अलर्ट है. रविवार को जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों ने एक साथ बैठक कर यहां आने वाले मजदूरों के खाने-पीने से लेकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें क्वारंटीन करने तक का पूरा खाका तैयार किया.

etv bharat
स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी

By

Published : May 3, 2020, 6:51 PM IST

गोरखपुर:मुंबई से कामगारों और मजदूरों को लेकर चली स्पेशल ट्रेन के गोरखपुर जंक्शन पर पहुंचने से पहले ही जिला प्रशासन और रेलवे अलर्ट हो गया है. गोरखपुर के प्रशासनिक और पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने रविवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद इस मुद्दे पर बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने ट्रेन के आने के बाद यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखने और उनके थर्मल चेकअप के साथ आने वाले मजदूरों की ट्रैवल हिस्ट्री को तैयार करने के साथ उनका कोरोना टेस्ट करने का खाका भी तैयार किया. साथ ही उनके रहने और खाने के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में ही जगह का चयन भी किया गया.

कर्मचारियों को ब्रीफ करते आलाधिकारी

केंद्र सरकार के आदेश के बाद दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. इस फैसले के बाद गोरखपुर का जिला और रेलवे प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. गोरखपुर के कमिश्नर जयंत नारलीकर और डीआईजी राजेश मोदक के नेतृत्व में रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया.

स्टेशन पर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेते अधिकारी

मंडलायुक्त जयंत नारलीकर ने बताया कि, बाहर से आने वाले मजदूरों और कामगारों का स्वास्थ्य परीक्षण और थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें होम क्वारंटीन किया जाएगा. इसके अलावा स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान जिन लोगों पर जरा भी संदेह होगा तो उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक ट्रेन से लगभग 12 सौ मजदूरों के आने की संभावना है. ऐसे में नियम के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अन्य नियमों को ध्यान में रखते हुए उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. इसके अलावा उन्हें क्वारंटाइन करने और उन्हें ट्रीटमेंट देने का प्लान रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलकर तैयार किया गया है. मंडलायुक्त जयंत नारलीकर ने कहा कि, आने वाले मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही ये तय होगा कि, वह कहां जाएंगे.

स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी

इस दौरान मंडलायुक्त जयंत नारलीकर के अलावा डीआईजी रेंज गोरखपुर राजेश मोदक, पूर्वोत्तर रेलवे के एजीएम अमित कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. कौस्तुभ, नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव, रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर राजन कुमार, स्टेशन प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह, आईजी आरपीएफ अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक जीआरपी पुष्पांजलि, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. एस के तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details