गोरखपुर: जिले के चंपा देवी पार्क में सोमवार को गठबंधन की साझा रैली का आयोजन किया गया. रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और आरएलडी प्रमुख अजित सिंह ने शिरकत की. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान ने हमें और आपको सीएम बनाया है योगी जी. अगर संविधान नहीं होता तो आप किसी मंदिर का घंटा बजा रहे होते.
गठबंधन की जनसभा में गरजे अखिलेश
- जनसभा में मायावती और अखिलेश यादव ने गठबंधन को प्रत्याशी को जिताने की अपील की.
- साथ ही साथ देश को नया प्रधानमंत्री देने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.
- अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर के उपचुनाव में आप ने इतिहास बनाया है और एक बार फिर इतिहास बनाने की बारी है.
- जनसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव पूरी तरह से सीएम योगी पर आक्रामक दिखाई दिए.
- अखिलेश ने अपने भाषण को गोरखपुर और सीएम योगी के इर्द-गिर्द ही रखा.
- चुनाव में भाजपा को गठबंधन से मिल रही करारी हार की खीझ में उनके नेता अमर्यादित बयानबाजी कर रहे हैं.
- सीएम योगी कहते हैं कि अगर संविधान नहीं होता तो अखिलेश यादव दूध-दही बेच रहे होते.
- अखिलेश ने जनसभा में कहा कि ऐसी सोच वालों को उखाड़ फेंकने की जरूरत है.
- जनसभा में अखिलेश यादव ने सीएम योगी को चेताया भी.
- अखिलेश ने कहा कि कम से कम सीएम योगी को संविधान पर तो विश्वास है.
- उसी संविधान की देन है कि आज वह भी मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल रहे हैं.
- नहीं तो मंदिर में बैठकर घंटा बजा रहे होते.