उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में अखिलेश ने कहा- अगर न होता संविधान तो सीएम योगी...

गोरखपुर की जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनता से कहा कि गोरखपुर के 2018 लोकसभा उपचुनाव में आप ने इतिहास बनाया था और एक बार फिर इतिहास बनाने की बारी है.

By

Published : May 13, 2019, 4:52 PM IST

गोरखपुर में जनसभा में गठबंधन के नेता

गोरखपुर: जिले के चंपा देवी पार्क में सोमवार को गठबंधन की साझा रैली का आयोजन किया गया. रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और आरएलडी प्रमुख अजित सिंह ने शिरकत की. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान ने हमें और आपको सीएम बनाया है योगी जी. अगर संविधान नहीं होता तो आप किसी मंदिर का घंटा बजा रहे होते.

गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव

गठबंधन की जनसभा में गरजे अखिलेश

  • जनसभा में मायावती और अखिलेश यादव ने गठबंधन को प्रत्याशी को जिताने की अपील की.
  • साथ ही साथ देश को नया प्रधानमंत्री देने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.
  • अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर के उपचुनाव में आप ने इतिहास बनाया है और एक बार फिर इतिहास बनाने की बारी है.
  • जनसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव पूरी तरह से सीएम योगी पर आक्रामक दिखाई दिए.
  • अखिलेश ने अपने भाषण को गोरखपुर और सीएम योगी के इर्द-गिर्द ही रखा.
  • चुनाव में भाजपा को गठबंधन से मिल रही करारी हार की खीझ में उनके नेता अमर्यादित बयानबाजी कर रहे हैं.
  • सीएम योगी कहते हैं कि अगर संविधान नहीं होता तो अखिलेश यादव दूध-दही बेच रहे होते.
  • अखिलेश ने जनसभा में कहा कि ऐसी सोच वालों को उखाड़ फेंकने की जरूरत है.
  • जनसभा में अखिलेश यादव ने सीएम योगी को चेताया भी.
  • अखिलेश ने कहा कि कम से कम सीएम योगी को संविधान पर तो विश्वास है.
  • उसी संविधान की देन है कि आज वह भी मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल रहे हैं.
  • नहीं तो मंदिर में बैठकर घंटा बजा रहे होते.

मुझे बदनाम करने के लिए घर से टोटी गायब किया

  • अखिलेश ने कहा कि मेरी सरकार की सभी योजनाओं का योगी सरकार ने नाम बदलकर लाभ कमाने की कोशिश की.
  • जो भी विकास के कार्य के मेरी सरकार में शुरू हुए, वह आज भी पूरे नहीं हो पाए हैं.
  • गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 500 बेड के बनाए जा रहे बाल रोग संस्थान की भी यहां चर्चा की.
  • मेडिकल कॉलेज का काम योगी सरकार में भी अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है.

योगी सरकार मुझे बदनाम करने पर तुली हुई है. मेरे घर से टोटी गायब कराकर मुझे बदनाम किया गया. इसके लिए मीडिया और अधिकारियों की मदद ली गई, लेकिन ये मत भूलिए कि सरकारें आती-जाती रहती हैं. एक दिन फिर मेरी सरकार प्रदेश में होगी तो मैं उन्हीं अधिकारियों से तब तक मुख्यमंत्री आवास की जांच कराऊंगा, जब तक वहां से चिलम नहीं मिल जाती.

-अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details