उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में अखिलेश ने कहा- UP में ठोको नीति चलाने वाले को हटाना है - ठोकीदार को भी हटाना है

शनिवार को सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जमकर बरसे. अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ चौकीदार को हटाने से काम नहीं चलेगा, यूपी से ठोकीदार को भी हटाना है.

मंच पर अखिलेश यादव का स्वागत करते सपा के नेता

By

Published : May 11, 2019, 8:14 PM IST

गोरखपुर : योगी के गढ़ में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा. सीएम पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रदेश के मुखिया ने सदन में कहा था कि कानून-व्यवस्था ठीक करनी है तो ठोक दो. हमारे शिक्षामित्र जब अपनी मांग को लेकर गए तो उनको ठोक दिया. रोजगार सेवक जब अपनी मांगों को लेकर गए तो उनको ठोक दिया. अखिलेश ने कहा कि सिर्फ चौकीदार को हटाने से काम नहीं चलेगा, यूपी से ठोकीदार को भी हटाना है.

जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव.

जानवरों से खेतों की रखवाली के लिए किसान बने चौकीदार

  • पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के जीतपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने पीएम और सीएम को निशाने पर लिया.
  • अखिलेश ने कहा कि जानवरों से खेतों की रखवाली के लिए किसानों को चौकीदारी करनी पड़ रही है.
  • अगर जनसभा में आए लोग इस बात को समझ गए हैं तो उन्हें चौकीदार की चौकीदारी छीननी पड़ेगी.
  • अखिलेश ने कहा कि अकेले चौकीदार से काम नहीं चलेगा, ठोकीदार को भी यूपी से हटाना है.
  • प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में ठोको नीति चल रही है, यह ठीक नहीं है.
  • जो भी अपनी मांगों को लेकर उनके (सीएम योगी) पास जा रहे हैं, उनको ठोक दिया जा रहा है.
  • प्रदेश के मुखिया ने सदन में कहा था कि कानून-व्यवस्था ठीक करनी है तो ठोक दो.
  • यूपी पुलिस को पता ही नहीं है कि वह किसको ठोक दे रहे हैं. कोई भी आया उसको पुलिस ने ठोक दिया.
  • शिक्षामित्र अपनी मांग को लेकर गए थे, उनको भी ठोक दिया.
  • रोजगार सेवक भी अपनी मांगों लेकर गए थे, उनको भी ठोक दिया.
  • कोई ऐसा नहीं बचा होगा, जो ठुका नहीं होगा.
  • इसीलिए मै कहता हूं कि सिर्फ चौकीदार को हटाने से काम नहीं चलेगा. यूपी से ठोकीदार को भी हटाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details