गोरखपुर:लोकसभा चुनाव को लेकर गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के समर्थन में अखिलेश यादव और मायावती संयुक्त रूप से सभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि गोरखपुर से गठबंधन की ओर से सपा प्रत्याशी राम भुवाल निषाद और बांसगांव से गठबंधन की ओर से बसपा प्रत्याशी सदल प्रसाद चुनावी मैदान में हैं. यह रैली चंपादेवी पार्क में आयोजित होगी.
अखिलेश यादव और मायावती गोरखपुर में करेंगे संयुक्त रैली - loksabha election 2019
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती गोरखपुर में संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान ये गोरखपुर और बांसगांव सीट के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे.
संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे अखिलेश और मायावती.
रैली के जरिए गठबंधन दिखाएगा दम
- रैली से पहले हेलीपैड के निर्माण को लेकर जल्दबाजी दिखाई गई.
- इसके निर्माण में मासूम बच्चों से मजदूरी कराई गई.
- सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम समेत तमाम बड़े नेताओं ने वहां पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.