उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: कमजोर वर्ग में साहस भरने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के अवसर पर गोरखपुर में अखिल भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा और गुरु कृपा संस्थान की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में उन महिलाओं को सम्मानित किया गया, जो कमजोर लोगों को स्वावलंबी बनाने में मदद करती है.

etv bharat
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

By

Published : Mar 8, 2022, 4:53 PM IST

गोरखपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के अवसर पर जिले में अखिल भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा और गुरु कृपा संस्थान ने उन महिलाओं को सम्मानित करने का कार्य किया, जो कमजोर वर्ग के लोगों में साहस भरकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने और मजबूती का एहसास कराने का काम करती हैं. इनमें महिला कांस्टेबल लेकर संगीत और स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली महिलाएं शामिल हैं.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

इस अवसर पर संगठन के प्रमुख बृजेश राम त्रिपाठी ने कहा कि सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे योगदान और कार्य इन महिलाओं के अनुकरणीय और प्रशंसनीय है. इसी को ध्यान में रखते हुए आज इन्हें सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि जिस महिला कांस्टेबल रेखा मिश्रा को सम्मानित किया गया है वे डायल 112 नंबर की गाड़ी को चलाती हैं. वह किसी भी घटना की सूचना मिलने के बाद पूरी तत्परता के साथ अपना काम करती है. रेखा मिश्रा प्रदेश की प्रथम महिला पीआरवी 112 की चालक हैं.

यह भी पढ़ें:Women’s Day Special : महिला दिवस पर ईटीवी भारत की मुहिम...आइए, आधी आबादी को दिलाएं पूरा हक़

इस सम्मान समारोह में नाट्य और संगीत कला की शिक्षिका प्रिया गुप्ता भी शामिल हुईं, जिनके सिखाए हुए कलाकार रवि किशन और मनोज तिवारी जैसे कलाकार के साथ फिल्मों व कार्यक्रमों में काम करते हैं. इसके अलावा शिवांगी पांडेय और बबली रानी शुक्ला को भी सम्मानित किया गया. वह अपना एक समूह गठित करके उन महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ रही हैं, जिनके सामने आर्थिक संकट और बाजार संकट दोनों है. यह महिलाएं होली हो या दिवाली ऐसे सभी पर्वों के लिए घरेलू सामानों का निर्माण करती हैं और बाजार में उपलब्ध कराती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details