उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाज के अंतिम व्यक्ति के घर पर तिंरगा फहरे, यह अभियान का लक्ष्यः मंत्री सूर्य प्रताप - tricolor symbol of national pride

गोरखपुर में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अगुवाई में तिरंगे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई. मंत्री ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति के घर पर तिंरगा फहराना इस अभियान का लक्ष्य है.

Etv Bharat
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

By

Published : Aug 5, 2022, 2:50 PM IST

गोरखपुर: देवरिया के पथरदेवा विधान सभा क्षेत्र के गढरामपुर कस्बे में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत छात्र- छात्राओं ने विशाल तिरंगा यात्रा और प्रभात फेरी निकाली. प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही इस प्रभात फेरी की अगुवाई कर रहे थे. इस दौरान तिरंगा यात्रा का दृश्य अनुपम था. हर हाथ में तिरंगा था.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दी जानकारी
इस दौरान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाकर आजादी के समय बलिदान देने वाले शहीदो को याद कर रहा है. तिरंगा अपने राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है. इससे सबको जोड़ना, इसके महत्व को समझना और समझाना इस अभियान का लक्ष्य है.

कृषि मंत्री प्रभात फेरी की अगुवाई करते हुए हाथ में तिरंगा लेकर पूरे कस्बे में घंटे भर घूमते रहे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उनके विधान सभा क्षेत्र पथरदेवा में स्कूली बच्चों ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्राकर प्रभात फेरी निकाली है. यह समाज में एक संदेश है कि जिन वीर शहीदों ने अपनी कुर्बानी दी है, आज पूरा देश उनको याद कर नमन कर रहा है.

इसे भी पढ़े-आजादी का अमृत महोत्सव: घर-घर तिरंगा लेकर पहुंचेगा डाकिया

हर घर पर तिरंगा फहरे यही जारूकता अभियान हमारा है. उन्होंने कहा कि इस अभियान से समाज के अन्तिम व्यक्ति को जोड़ा जाएगा. दलित, मुसहर हर बस्ती, हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा. इस दौरान तिरंगा यात्रा में शामिल छात्राओं का जोश भी देखने लायक था. वहीं, जब कृषि मंत्री से सवाल किया गया कि प्रदेश में औसत से कम बारिश हुई है. किसानों के लिए कोई प्लान है. तो जवाब में उन्होंने कहा कि आप देख रहे हैं कितनी अच्छी फसल हुई हैं. भगवान की कृपा और इंद्रदेव की मेहरबानी से अच्छी बरसात हुई है . सब अच्छा होगा.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details