गोरखपुर: कृषि सूचना तंत्र के सुदृणकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदर्शनी का आयोजन सर्किट हाउस स्थित एनेक्सी भवन में किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि के प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया.
गोरखपुर: कृषि मंत्री और मुख्य सचिव ने किया कृषि मेले का उद्घाटन, किसानों को दी गई जानकारी - gorakhpur today news
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृणकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. इस प्रदर्शनी में मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, गन्ना विभाग, पराग डेयरी, खाद्य विभाग, उद्यान विभाग सहित अन्य स्टाल लगाए गए थे.
मुख्य अतिथि ने किया स्टालों का अवलोकन
मुख्य अतिथि और प्रमुख सचिव ने मेले में लगे विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और स्टालों पर पहुंचकर संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों से जानकारी ली. इस मेले में मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, गन्ना विभाग, पराग डेयरी, खाद्य विभाग, उद्यान विभाग सहित अन्य स्टाल लगाए गए थे.
प्रदर्शनी में हुआ कृषि निवेश मेले का आयोजन
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि वर्ष 19-20 रबी गोष्टी के कार्यक्रम के दौरान कृषि निवेश मेले का आयोजन भी हुआ है. इसमें कृषि से संबंधित उद्यान, फल संरक्षण, गन्ना, पशुपालन एवं मछली पालन को लेकर विभिन्न आयामों की प्रदर्शनी लगाई गई है. किसानों को इसके माध्यम से जानकारी दी जा रही है. साथ-साथ में उपयुक्त मात्रा में खादों का प्रयोग कैसे करें, इसकी भी जानकारी दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- 17 लड़कियों ने बनाए मिट्टी के रंगीन दीये, विकास भवन में लगाई गई प्रदर्शनी