गोरखपुर : सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी की तरफ से आयोजित अग्निवीर भर्ती परीक्षा पिछले तीन दिनों से गोरखपुर में चल रही है. कड़ाके की ठंड के बीच आयोजित इस परीक्षा में आवेदक वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, आजमगढ़ समेत 12 जिलों से पहुंच रहे हैं. भर्ती से पहले ही इन्हें कड़ाके की ठंड में परेशानियों का सामना पड़ रहा है. भर्ती स्थल के बाहर यह सड़क पर खुले आसमान के नीचे और सड़क पर सोकर रात बिताने को मजबूर हैं. अलाव की व्यवस्था यह लोग अपने खर्चे से कर रहे हैं.
अग्निवीर बनने के लिए युवा उत्साहित :ईटीवी भारत ने अग्निवीरों से इस संबंध में बातचीत की और उनका हालचाल जाना तो पता चला कि इन्हें सड़क पर रात इसलिए गुजारनी पड़ रही है क्योंकि, भर्ती स्थल पर इनका प्रवेश ही रात के 12:00 बजे के बाद लिया जा रहा है. ऐसे में यहां खुले आसमान के नीचे ही समय काटने के लिए वह मजबूर हैं. नौकरी पाने और देश की सुरक्षा के लिए अग्निवीर बनने के लिए युवा उत्साहित हैं. वह कड़ाके की ठंड के बीच परीक्षा देने में डटें भी हैं. अग्निवीरों के लिए धरती बिछौना और आकाश कंबल का सहारा बना हुआ दिखाई पड़ा. अभ्यर्थियों का ईटीवी भारत से कहना था कि इनका प्रवेश रात के 12:00 के बाद प्रारंभ हो रहा है, जिसमें इन्हें भर्ती स्थल पर डॉक्यूमेंट जांच के साथ रोका जा रहा है. सुबह के समय में इनकी दौड़ आयोजित हो रही है. इनका सेलेक्शन किया जा रहा है. यह प्रक्रिया पहले दिन पूरी होती है, जो सफल होते हैं उन्हें अगले दिन मेडिकल की परीक्षा से गुजरना होता है.
अभ्यर्थी बोले- 'खाने पीने की परेशानी' : उन्होंने कहा कि 'भर्ती स्थल पर निश्चित रूप से प्रशासन की तरफ से कुछ ऐसे इंतजाम करने चाहिए थे, जिससे दूर दराज से आए हुए अभ्यर्थियों को इस ठंड में राहत मिलती. खाने पीने की परेशानी हो रही है. रात में 12:00 बजे के बाद कैंपस में प्रवेश लेने पर भी कोई लाभ अभ्यर्थियों के लिए नहीं है. अभ्यर्थियों ने भर्ती स्थल पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि, 'अगर किसी अभ्यर्थी के डॉक्यूमेंट से जुड़ा कोई पेपर छूट जाता है और उसे व्हाट्सएप पर मंगाकर वह भर्ती स्थल पर प्रिंट आउट लेता है तो, एक प्रिंटआउट का उसे ₹2 की बजाय ₹20 तक देना पड़ रहा है. अभ्यर्थियों को पहले से एफिडेविट अपने बारे में तैयार कर कर लाने के लिए कहा गया था, लेकिन भारतीय स्थल पर पहुंचने के बाद उनके द्वारा ले गए एफिडेविट को रद्द कर दिया जा रहा है. उन्हें नए सिरे से 550 रुपए खर्च कर एफिडेविट लेनी पड़ रही है. ऐसी कई अनियमितता भर्ती के दौरान हो रही है लेकिन, रोजगार की आस में अभ्यर्थी कोई हो हंगामा नहीं करते.'