गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गुरुवार को गोरखपुर में भी मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है. वहीं, इस दौरान सबसे प्रमुख मतदान केंद्र गोरखनाथ क्षेत्र का कन्या प्राथमिक पाठशाला बना, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठीक 7 बजे पहुंचकर मतदान किया. उन्होंने अपना मतदान, मतदान केंद्र के बूथ संख्या 249 पर किया. इसके बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता से प्रदेश में विकास को गति देने के लिए, एक अच्छी सरकार बनाने के लिए भारी संख्या में मतदान करने की अपील की.
उन्होंने कहा कि अब तक हो चुके पांच चरणों के मतदान में भाजपा करीब 300 सीटों को जीत चुकी है. छठे और सातवें चरण में विपक्षी दलों का सफाया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा की कुल सीटों में इस बार भारतीय जनता पार्टी 80% सीट जीतने जा रही है. 20% में ही पूरा विपक्ष अपना बटवारा करेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रदेश की जनता को सुरक्षा, सुशासन और विकास मिला है. जबकि पूर्व की सरकारों में सिर्फ परिवारवाद का विकास हुआ.