गोरखपुरः नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में महापौर समेत पार्षद के चुनाव में हुए कम मतदान से बीजेपी की चिंता बढ़ गई है. मतदान प्रतिशत ने बीजेपी की तैयारियों पर भी सवाल खड़ा कर दिये हैं. ऐसे में जबकि पार्टी संगठन से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पूरा जोर लगाया. गोरखपुर में सभाओं और बैठकों के माध्यम से रणनीति बनाई गई. जनता से बड़े पैमाने पर वोट करने की अपील की गई. साथ ही कार्यकर्ताओं को एक-एक वोट को बूथ तक पहुंचाने को कहा गया था. लेकिन, मत प्रतिशत ने सभी अपील और तैयारियों की हवा निकाल कर रख दी है.
गौरतलब है कि बीजेपी चुनाव में सफलता का अपना सबसे बड़ा केंद्र पन्ना प्रमुखों की तैनाती को मानती रही है. इसके माध्यम से वह प्रत्येक बूथ से जुड़े हुए एक एक मतदाताओं तक पहुंच बनाने की बात करती रही है. इसमें अहम भूमिका पन्ना प्रमुख और बूथ प्रभारी निभाते हैं. लेकिन, कम मतदान ने इनकी भी भूमिका पर सवाल खड़ा किया है.
पन्ना प्रमुख का मतलब मतदाता सूची के वह पन्ने जिस पर मतदाताओं के नाम लिखे होते हैं और एक पन्ने पर अधिकतम 60 मतदाता का नाम अंकित होता है. ऐसे में बीजेपी ने एक बूथ पर अगर 800 मतदाता हैं, तो उसके हिसाब से करीब 14 से 15 पन्ना प्रमुख बनाकर उनको 60-60 मतदाताओं को साधने की जिम्मेदारी दे रखी थी. ताकि मतदान करने से कोई भी मतदाता न चूके और लोग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करें. लेकिन गोरखपुर शहर में स्थानीय निकाय चुनाव में पार्षद से लेकर महापौर के लिए हुए मतदान में मात्र 34% ही मतदान हुआ. प्रमुख वार्ड में 16 से 22 प्रतिशत मतदान. इससे बीजेपी की चिंता बढ़ गई है. उसे 2024 के लोकसभा चुनाव में भी मत प्रतिशत का अब संकट सताने लगा है. इसके लिए एक बार फिर वह अपने इन पन्ना प्रमुख और बूथ प्रभारियों की गहन समीक्षा करने जा रही है. साथ ही मतदान कम होने के पीछे संगठन को जो फीडबैक मिला है, उसके हिसाब से भी पदाधिकारियों पर गाज गिरने की बात सामने आ रही है.