गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में गायों के लिए अब तक की सबसे सुरक्षित सरकार योगी आदित्यनाथ की बताई जाती है. लेकिन, उन्हीं के गढ़ गोरखपुर में गायों के कत्लेआम का एक सनसनीखेज मामला समाने आया है. मामला गोला थाना क्षेत्र के खदरा सिवान में सामने आया है. जहां करीब 25 से अधिक गोवंशों का कत्लेआम हुआ. यहां, कसाईयों ने गोवंशों को काटा और उसके मांस उठा ले गए. उसके अवशेष और कुछ मांस को गठरी में बांधकर वहीं छोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक आला अफसर मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने अवशेषों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. वहीं, बाकी बचे अवशेषों को गढ्ढा खोदकर मिट्टी में दफना दिया गया.
शुक्रवार की दोपहर चोपलहवा बाग की तरफ एक साथ काफी ढेर सारे चील और कौवे उड़ रहे थे. यह देख ग्रामीणों को कुछ शक हुआ. उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई तो करीब जाकर देखा. ग्रामीण जब करीब पहुंचे तो खदरा सिवान के पास जगह- जगह दर्जनों गोवंश के अवशेष बिखरे पड़े थे. यह देख सभी दंग रह गए. ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही SP साउथ अरुण कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए. गोवंश के अवशेष देखकर पुलिस के भी हाथ- पांव फूल गए. आनन-फानन में अवशेषों के सैंपल लिए गए. साथ ही बचे अवशेष को दफना दिया गया.