गोरखपुरःमदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) गोरखपुर में सत्र 2023-2024 में बीटेक प्रथम वर्ष की 1116 सीटों पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2023 है. जेईई मेंस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को काउंसलिंग के जरिए प्रवेश दिया जायेगा. बीटेक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए जेईई मेंस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के माध्यम से सीट आवंटन होना है.
जेईई मेंस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी को प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण करना होगा. इस संबंध में समस्त जानकारी एवं ऑनलाइन काउंसलिंग का लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mmmut.ac.in पर उपलब्ध है. यह काउंसलिंग भारत सरकार के नेशनल इन्फोर्मेटिक सेंटर द्वारा करायी जाएगी. पंजीकरण की प्रक्रिया 24 जून 2023 से प्रारंभ हो गयी है.
प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. एससी जायसवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय में बीटेक प्रथम वर्ष में सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी, केमिकल इंजीनियरिंग, एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (आईओटी) इंजीनियरिंग विधाओं में कुल 1116 सीटें उपलब्ध हैं, जिसमें 90 फीसद सीटें प्रवेश के अभ्यर्थियों के लिए एवं 10 प्रतिशत सीटें अन्य प्रदेश अभ्यर्थियों के लिए हैं.
इन सभी सीटों पर जेईई मेंस परीक्षा के परिणाम के आधार पर काउंसलिंग कराकर प्रवेश दिया जायेगा. विश्वविद्यालय में उपलब्ध अन्य कोर्स बीबीए एवं बीफॅार्मा प्रथम वर्ष में प्रवेश सीयूईटी (यूजी) 2023 के माध्यम से बीटेक लेटरल एंट्री (द्वितीय वर्ष ), एमबीए, एमएससी एवं एमटेक में प्रवेश सीयूईटी (पीजी) के माध्यम से लिया जायेगा, जिसकी काउंसलिंग के सन्दर्भ में सूचना अलग से जारी की जाएगी.
पढ़ेंः Lucknow University : काॅलेजों में प्रवेश से पूर्व विद्यार्थियों को कराना होगा लखनऊ विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन, 100 रुपए देनी होगी फीस