उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए साल के मौके पर हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई - 31 दिसंबर

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए नए साल के जश्न को लेकर एडीजी गोरखपुर ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करने और अराजक तत्वों पर कार्रवाई किए जाने की बात कही है. कोरोना संकट के कारण पहली बार गोरखपुर में नए साल के मौके पर कोई आयोजन नहीं गया.

कोरोना के चलते गोरखपुर में नए साल के जश्न का कोई आयोजन नहीं
कोरोना के चलते गोरखपुर में नए साल के जश्न का कोई आयोजन नहीं

By

Published : Jan 1, 2021, 12:03 PM IST

गोरखपुर:वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पहली बार नए साल का जश्न फीका रहा. इसके चलते किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है. बता दें कोरोना को देखते हुए यूपी सरकार ने सार्वजनिक कार्यक्रमों को करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेने की सलाह दी थी. जिसके बाद से पुलिस प्रशासन ने सूचना जारी करते हुए कहा हुड़दंग, तेज रफ्तार बाइक चलाने और शोर-शराबा करने वालों लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन- एडीजी

एडीजी जोन गोरखपुर दावा शेरपा ने बताया कि वैश्विक महामारी के कारण इस बार नए साल पर कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा. सभी को केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा. सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी कार्यक्रम नहीं होंगे. परिवार, फ्रेंड सर्किल और सोसाइटी में किसी भी प्रकार के कार्यक्रम करने पर किसी तरह की कोई मनाही नहीं होगी. लेकिन, कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई के साथ पालन करना होगा.

अराजक तत्वों पर पुलिस की नजर

एडीजी दावा शेरपा ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर कोई भी कार्यक्रम करने के लिए परमिशन लेना होगा. अराजक तत्वों पर खास नजर रहेगी. साथ ही सड़क पर युवाओं का झुंड बाइक लेकर हुड़दंग और शोर-शराबा करते भी नजर आता है. लेकिन, वैश्विक महामारी के चलते ऐसे तत्वों के खिलाफ पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्शन के मूड में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details