उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: कोरोना के खौफ से कलेक्ट्रेट परिसर में बढ़ी चौकसी - gorakhpur latest news

यूपी के गोरखपुर जिले में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग लगवाई जा रही है, जिससे बिना सुरक्षा के किसी को परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

कलेक्ट्रेट परिसर में बढ़ी चौकसी.
कलेक्ट्रेट परिसर में बढ़ी चौकसी.

By

Published : Jun 29, 2020, 7:47 PM IST

गोरखपुर:एक तरफ जहां कोरोना के कहर से पूरा देश परेशान है, वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर का कलेक्ट्रेट परिसर भी इससे अछूता नहीं है. कोरोना संंक्रमण से सुरक्षा और बचाव को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग लगाई गई है. सभी गेट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. दरअसल, कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और कलेक्ट्रेट परिसर में जुट रही भीड़ को देखते हुए डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने कलेक्ट्रेट के ज्यादातर हिस्सों को बैरिकेडिंग से घेरवा दिया है.

कलेक्ट्रेट ऑफिस के मुख्य द्वार से लेकर डीएम, एसडीएम समेत सभी अफसरों के दफ्तर के बाहर बैरिकेडिंग कर घेराबंदी कर दी गई है, जिससे कोई बिना जांच के प्रवेश कर न सके. कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल होने वाले हर किसी का रिकॉर्ड रखा जाएगा. थर्मल स्कैनिंग के बाद ही किसी को परिसर में प्रवेश दिया जाएगा.

डीएम ने सभी कर्मचारियों को आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्ट्रेट परिसर में सिर्फ अफसरों की गाड़ियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इस बीच प्रशासन ने चर्च परिसर के मुख्य गेट को भी खोलवा दिया है.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर एम्स में जल्द शुरू होगी IPD, ट्रामा सेंटर और इमरजेंसी सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details