उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बड़े भाई की मौत के बाद भी फर्ज पर डटे रहे एडीएम सिटी - सीएम योगी आदित्यनाथ

यूपी के गोरखपुर में एडीएम सिटी ने बड़े भाई के मौत हो जाने के बाद भी अपनी ड्यूटी पर डटे रहे. एडीएम सिटी सीएम के कार्यक्रम के बाद ही भाई के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

गोरखपुर.
गोरखपुर.

By

Published : May 11, 2021, 8:34 PM IST

गोरखपुरःजिले के एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बड़े भाई की मौत के बाद भी इस कोरोना महामारी में अपने दायित्वों का निर्वहन कर उत्कृष्ट मिसाल पेश की है. रविवार की आधी रात के बाद एडीएम सिटी के बड़े भाई शैलेश कुमार श्रीवास्तव का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. पूरी रात भाई बचाने की जद्दोजहद व दिन में मुख्यमंत्री की समीक्षा व तैयारियों से निकलने के बाद एडीएम सिटी शाम को परिजनों और कुछ प्रशासनिक अफसरों के साथ राजघाट स्थित अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे और भाई के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए.

सीएम के जाने बाद भाई के अंतिम संस्कार में शामिल हुए
मूलतः लखनऊ के रहने वाले एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव के बड़े भाई 63 वर्षीय शैलेश कुमार श्रीवास्तव पिछले कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित थे. ऐसे में एडीएम सिटी अपने बड़े भाई को गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा था, 3 दिन पूर्व उन्हें ठीक बताकर अस्पताल से छुट्टी मिल गई. वह घर चले गए थे, उनका ऑक्सीजन लेवल थोड़ा कम था लिहाजा घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी कर दी गई थी. रविवार की आधी रात में अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, सोमवार को मुख्यमंत्री के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत एडीएम सिटी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते दिखाई दिए. जब एम्स से मुख्यमंत्री प्रस्थान किए, तब एडीएम सिटी बड़े भाई के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. जब कुछ अफसरों को ज्ञात हुआ कि एडीएम सिटी के वहां इस तरह की घटना घट चुकी है तो उन्हें घर जाने का अनुरोध भी किया. लेकिन एडीएम सिटी अपनी ड्यूटी पर डटे रहे.

यह भी पढ़ें-सीएम योगी ले रहे थे मीटिंग और बाहर भाई के कंधे पर तड़प-तड़प कर मर गया रामबदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details