गोरखपुर:आयोध्या में बनने वाले भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए चलाए जा रहे श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान को लेकर गोरखपुर में गजब का उत्साह है. मंगलवार को निधि समर्पण अभियान के तहत एडीजी रेंज गोरखपुर दावा शेरपा और उनकी पत्नी पूनम शेरपा ने एक लाख 10 हजार रुपये का चेक सौंपा. इस मौके पर विभाग कार्यवाहक आत्मा सिंह व भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.
राम मंदिर निर्माण के लिए ADG ने सौंपा चेक - Shri Ram Janmabhoomi Nidhi samarpan abhiyan
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गोरखपुर में मंगलवार को निधि समर्पण अभियान के तहत एडीजी रेंज गोरखपुर दावा शेरपा और पत्नी पूनम शेरपा ने एक लाख 10 हजार रुपये का चेक सौंपा. इस दौरान कई अन्य लोगों ने भी मंदिर निर्माण में सहयोग राशि दान की.
एडीजी द्वारा मंदिर निर्माण में निधि समर्पण अभियान के तहत दिए गए सहयोग के लिए सभी ने उनका धन्यवाद किया. वहीं, विश्विद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. राधे मोहन मिश्रा ने एक लाख 51 हजार का चेक, दाउदपुर निवासी डॉ. एसपी द्विवेदी ने एक लाख का चेक, आजाद नगर की रहने वाली देवकी ने एक लाख ग्यारह हजार का चेक, एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रबंधक अनन्य प्रताप शाही ने एक लाख 51 हजार रुपये का चेक और खुरर्मपुर के रहने वाले व्यवसायी बलराम अग्रवाल व उनकी पत्नी उत्तरा अग्रवाल ने एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया.