गोरखपुर:एडीजी जोन अखिल कुमार बेहतरीन पुलिसिंग और कानून व्यवस्था के लिए नए तरीके अपना रहे हैं. तैनाती के महज एक हफ्ते में एडीजी जोन अखिल कुमार रात में गश्त करने निकल रहे हैं. कभी वे पुलिस की वर्दी में तो कभी वे कुर्ते पजामे में गश्त करते दिखाई दे रहे हैं. जिससे पुलिस वालों के होश उड़े हुए हैं.
गश्त के दौरान फिलहाल अभी तक उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली है, लेकिन व्यापारी नेताओं, व्यापारिक क्षेत्रों और अपराध के लिए चर्चित स्थानों पर उन्होंने भ्रमण कर शहर का हाल जाना. उनके इस भ्रमण से पुलिस महकमे में हलचल सी मच गई. एडीजी जोन के शहर में पहुंचने पर एसपी सिटी सोनम कुमार, क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी जयदीप कुमार वर्मा, राजघाट थाना प्रभारी अरुण पवार समेत अन्य पुलिसकर्मी के साथ पैदल गस्त कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
व्यापारियों से जाना पुलिस और जनता के बीच संवाद का सही तरीका
एडीजी जोन ने नखास चौक, रेती रोड, घंटाघर होते हुए हलसीगंज पहुंचे. बंधु सिंह पार्क में उन्होंने व्यापारियों के साथ बैठकर चाय पर चर्चा की. व्यापारियों से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी की और उनसे संवाद स्थापित किया कि कैसे पुलिस और आम जनमानस के बीच संवाद बना रहे. इसको लेकर व्यापारियों से चर्चा की. इस दौरान सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गोयल ने एडीजी जोन को सम्मानित किया.
गश्त के दौरान थाने-पुलिस चौकी का किया निरीक्षण
यह देख कर लोगों ने एडीजी जोन के इस कार्य की सराहना की. इसके बाद एडीजी जोन ने बसंतपुर चौकी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन में रह रहे पुलिस के जवानों से उनका हाल पूछा और वहां की स्थिति को देखकर उसे और बेहतर करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढे़ं-मुजफ्फरनगर: पुलिस ने गश्त के दौरान शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार, तमंचा बरामद