गोरखपुर: मुंबई से गोरखपुर के रास्ते नेपाल जा रही बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने गोरखपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा इंतजाम की सराहना की है. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किए गए उपायों को देखकर मनीषा खुश नजर आईं. एयरपोर्ट के अधिकारियों के इस प्रयास पर अनोखे अंदाज में उन्होंने धन्यवाद किया.
मनीषा कोइराला ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गोरखपुर एयरपोर्ट प्रशासन की संजीदगी दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने ट्वीट कर मनीषा कोइराला को थैंक्स कहा है.
कैंसर जैसी बीमारी को हराकर जीवन की मुख्य धारा में वापस लौटने वाली मनीषा कोइराला 2 जून को दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर स्पाइस जेट की फ्लाइट से गोरखपुर पहुंची. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गोरखपुर एयरपोर्ट पर किए गए सुरक्षा इंतजामों और अनुशासन से गदगद बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सुरक्षा ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया.