उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने गोरखपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को सराहा - गोरखपुर एयरपोर्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने गोरखपुर एयरपोर्ट की तरफ से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किए गए उपायों की सराहना की है. दरअसल मनीषा यहां नेपाल जाने के लिए मुंबई से पहुंची हुई थीं. वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मनीषा का ट्वीट कर धन्यवाद किया है.

manisha koirala appreciated security precautions on gorakhpur airport
मनीषा कोइराला ने की गोरखपुर एयरपोर्ट के सुरक्षा इंतजामों की सराहना.

By

Published : Jun 3, 2020, 9:31 PM IST

गोरखपुर: मुंबई से गोरखपुर के रास्‍ते नेपाल जा रही बॉलीवुड एक्‍ट्रेस मनीषा कोइराला ने गोरखपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा इंतजाम की सराहना की है. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किए गए उपायों को देखकर मनीषा खुश नजर आईं. एयरपोर्ट के अधिकारियों के इस प्रयास पर अनोखे अंदाज में उन्‍होंने धन्‍यवाद किया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने की गोरखपुर एयरपोर्ट की तारीफ.

मनीषा कोइराला ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गोरखपुर एयरपोर्ट प्रशासन की संजीदगी दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इ‍ंडिया (एएआई) ने ट्वीट कर मनीषा कोइराला को थैंक्‍स कहा है.

कैंसर जैसी बीमारी को हराकर जीवन की मुख्‍य धारा में वापस लौटने वाली मनीषा कोइराला 2 जून को दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर स्‍पाइस जेट की फ्लाइट से गोरखपुर पहुंची. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गोरखपुर एयरपोर्ट पर किए गए सुरक्षा इंतजामों और अनुशासन से गदगद बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ने सुरक्षा ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया.

मनीषा कोइराला ने एयरपोर्ट डायरेक्‍टर ए के द्विवेदी और मुख्‍य सुरक्षा अधिकारी विजय कौशल से बातचीत की और उनका धन्‍यवाद किया. गोरखपुर में फ्लाइट से उतरने के बाद मनीषा चाचा प्रकाश कोइराला और परिवार के कुछ अन्य लोगों के साथ गोरखपुर से सड़क मार्ग से महराजगंज जिले के सोनौली बार्डर के लिए रवाना हो गईं. वह मंगलवार की शाम सोनौली पहुंच गईं.

गोरखनाथ मंदिर: कभी उमड़ती थी भक्तों और फरियादियों की भीड़, लॉकडाउन में पसरा सन्नाटा

सोनौली सीमा पर कार से पहुंचते ही नेपाली सेना ने उन्हें अपनी सुरक्षा में ले लिया. सुरक्षा घेरे में ही वे काठमांडू के लिए रवाना हुईं. इससे पहले सरहद पर मनीषा कोइराला और उनके परिजनों की स्क्रीनिंग नेपाल के डॉक्टरों ने की. मनीषा कोइराला काठमांडू में होम क्वारंटीन रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details