गोरखपुर : जिले के चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनय शंकर तिवारी की 73 करोड़ की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को जब्त कर लिया है. इस कार्रवाई में उनकी कुल 27 संपत्तियां शामिल हैं जो जब्त की गई हैं.
मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई
यह कार्रवाई विनय शंकर तिवारी समेत उनके परिवार से जुड़ी गंगोत्री इंटरप्राइजेज फार्म पर भी की गई है. मनी लॉन्ड्रिंग के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई की है. विनय शंकर तिवारी पूर्व बाहुबली और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे पंडित हरिशंकर तिवारी के छोटे पुत्र हैं. जिनके बड़े भाई भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं.