उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लोगों से 35 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार - गोरखपुर खबर

गोरखपुर जिले की चौरी चौरा पुलिस ने एक युवक को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 7 लोगों से लगभग 35 लाख रुपए हड़पने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से कई लोगों ने राहत की सांस ली है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2021, 3:40 AM IST

गोरखपुर : जिले की चौरी चौरा पुलिस ने एक युवक को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी युवक नौकरी दिलाने का झांसा देकर 7 लोगों से करीब 35 लाख रुपए हड़पा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबिन में लगी हुई है.

जानें पूरा मामला-

दरअसल, गिरफ्तार युवक का नाम संदीप चौहान है. वह चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के सरदार नगर ब्लाक के भौवापार गांव के चौबे टोला का रहने वाला है. आरोपों के अनुसार, उसने दो वर्ष पूर्व चौरी चौरा थाना क्षेत्र के कई लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 35 लाख रुपये ले लिए थे. लेकिन लॉकडाउन का हवाला देकर संदीप लोगों को लगातार टाल रहा था. लेकिन किसी ने उसके द्वारा किए जा रहे दावों की सच्चाई जान ली. उसके बाद चौरी चौरा थाने की पुलिस से इस बारे में शिकायत कर दी. पुलिस ने पीड़ित अजेन्द्र शेखर यादव निवासी थाना शाहपुर की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ 420, 120बी सहित मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर उसको खोज रही थी. मंलगवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढे़ं-सपा-बसपा का बड़े दलों से दूरी का निर्णय भाजपा को पहुंचा सकता है चुनावी लाभ

इस मामले पर चौरी चौरा सीओ जगत राम कनौजिया ने बताया कि नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले युवक को सरैया के कर्मा बाबा चौक से गिरफ्तार कर लिया गया है. विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details