गोरखपुर: जिले के चौरी चौरा क्षेत्र में एक युवक के खिलाफ उसी के गांव की रहने वाली महिला ने शादी का झांसा देकर लगातार एक वर्ष तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर युवक के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
क्या है मामला
जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए लिखा है कि उसके पति से किसी बात को लेकर अनबन होने के कारण पंचायत के फैसले के बाद वह चौरी चौरा में अपने एक नाबालिग पुत्र के साथ रहती है. महिला का आरोप है कि वह जहां रहती है. उसी गांव के दूसरे मोहल्ले का एक युवक उसकी मजबूरी का फायदा उठा कर शादी का झांसा देकर उसके साथ पिछले एक वर्ष से शारिरिक शोषण कर रहा है. इस दौरान आरोपी ने महिला का अश्लील फोटो भी बना ली है. आरोपी युवक पर महिला ने गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया है.