गोरखपुर: जिले में डेढ़ साल पहले हत्या के बाद से फरार चल रहे दो हत्यारोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. चिलुआताल पुलिस डेढ़ साल से आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी कोर्ट में आत्मसमर्पण करने वाले हैं. इसके पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. दोनों आरोपियों के ऊपर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था.
गोरखपुर के एसपी नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि चिलुआताल थाना क्षेत्र के देवीपुर दुर्गापुर में डेढ़ साल पहले हत्या के आरोप में फरार संजय निषाद और रामसांवर निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों हत्यारोपियों के ऊपर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित रहा है.