गोरखपुर : लव जिहाद के मामले में कार्रवाई करते चिलुआताल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने उसके कब्जे से अपहृत को मुक्त कराकर कर्नाटक के बीजापुर से गोरखपुर लेकर आ गई है. वहीं मेडिकल जांच के लिए पीड़ित युवती को आशा ज्योति केंद्र भेज दिया गया है.
लव जिहाद का आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार, अपहृत युवती को कराया मुक्त - बीजापुर से गोरखपुर
गोरखपुर के चिलुआताल पुलिस को लव जिहाद और अपहरण के मामले में बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में पुलिस ने कर्नाटक के बीजापुर से अपहृत को मुक्त कराया, साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर गोरखपुर ले आयी है.
![लव जिहाद का आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार, अपहृत युवती को कराया मुक्त लव जिहाद का आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10283125-thumbnail-3x2-p.jpg)
दरअसल चिलुआताल थाना क्षेत्र के सेवानिवृत सैनिक ने 11 जनवरी को कर्नाटक, बीजापुर के इंडी निवासी महबूब के खिलाफ अपहरण और लव जिहाद का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस को दिए तहरीर में उन्होंने आरेप लगाया था कि चार जनवरी को अपनी नाबालिग बेटी को छोड़ने वह उसके कॉलेज गए थे. जिसके बाद वह कॉलेज से देर शाम तक घर नहीं लौटी. इस पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला. पांच जनवरी को उन्होंने गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जिसके बाद छानबीन करने पर पता चला कि महबूब एक साल से उनकी बेटी के संपर्क में था. उसने खुद को हिंदू बताकर उनकी बेटी से दोस्ती की और फिर नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे अगवा कर लिया है.
इसके बाद डीआईजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार के निर्देश पर चिलुआताल थाने के दारोगा राजकुमार सिंह दो सिपाहियों के साथ बीजापुर गए थे. सर्विलांस की मदद से उन्होंने आरोपित को पकड़ लिया. वहीं अपहृत युवती को बरामद करने के बाद दोनों को स्थानीय कोर्ट में पेश किया. इसके बाद ट्रांजिट रिमांड मिलने पर उन्हें गोरखपुर लाया गया है.