गोरखपुर: लड़की की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि युवक वाट्सएप के माध्यम से लड़की की अश्लील फोटो बनाकर उसे फेसबुक पर वायरल करने की धमकी देता था और परिजनों से ढाई लाख रुपये की मांग कर रहा था.
तिवारीपुर थाना प्रभारी को एक महिला ने लिखित तहरीर दी थी कि उसकी पुत्री की फोटो एक अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक से डाउनलोड कल ली. वहीं एक अश्लील फोटो में उसकी बेटी का फेस लगाकर वाट्सएप के जरिए भेजा गया. जब लड़की के परिजनों ने उस नंबर पर बात करके ऐसा करने के लिए मना किया तो उसने ढाई लाख रुपये की मांग की. वहीं पैसा न देने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी.