उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अश्लील गाना बजाने से रोकने पर दलित को गोली मारने वाले 3 आरोपी गिफ्तार, अन्य की तलाश जारी - अश्लील गाना बजाने पर विवाद

गोरखपुर पुलिस ने अश्लील गाना बजाने पर विरोध करने पर गोली मारने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 27, 2023, 8:00 PM IST

गोरखपुर: जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के रुदौली गांव में अवैध खनन में लिप्त मनबढ़ ट्रैक्टर पर अश्लील गाना बजा रहे थे. जिन्हें दलित व्यक्ति ने गाना बजाने से रोका तो गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में 3 लोग बुरी तरह जख्मी हुए थे, जिनका इलाज चल रहा है. इस मामले में जिला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर नामजद आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त असलहा, बोलेरो जीप, मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी जाएगी. जिससे ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके. गिरफ्तार आरोपियों में सुनील यादव, जय विन्द यादव, सचिन यादव शामिल हैं, जो ग्राम डवनाडीह निवासी हैं. इनके ऊपर पहले भी कई मामले बड़हलगंज थाना में दर्ज है. बुधवार को जब यह घटना हुई तो इसकी गूंज राजधानी लखनऊ तक पहुंची थी. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा था.

बता दें कि रुदौली गांव में 25 जुलाई की रात में ट्रैक्टर ट्रॉली से खनन हो रहा था. इस बीच ट्रैक्टर चालक और उसके साथी अश्लील गाना चला रहे थे. जिसका एक दलित ग्रामीण ने विरोध किया. जिसको लेकर बुधवार की सुबह आरोपी अपनी गाड़ी दलित युवक के गांव पहुंच गए. गांंव में घुसते ही आरोपी युवक गाली गलौज करने लगे. इसी बीच गांव के 47 वर्षीय राजकिशोर मौके पर पूछने के लिए गए कि क्या हुआ, लेकिन तब तक वहां पर भीड़ लग गई. दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. जिसमें आरोपियों में से एक ने असलहा निकालकर फायर कर दिया. जो राजकिशोरी के सीने में लग गई. जिससे राजकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अरविंद, सूर्यप्रकाश व सुभाष घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर पर अश्लील गाना बजाने का किया विरोध तो सीने में मार दी गोली, एक की मौत, तीन घायल

यह भी पढ़ें: Kasganj News: प्रेम विवाह के बाद युवक-युवती ने जताया जान का खतरा, पुलिस से मांगी सुरक्षा

यह भी पढ़ें: Suicide in Jhansi: शादीशुदा प्रेमिका ने कहा तो प्रेमी ने उसके सामने ही दे दी जान, घर मिलने पहुंचा था

ABOUT THE AUTHOR

...view details