गोरखपुर: जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के रुदौली गांव में अवैध खनन में लिप्त मनबढ़ ट्रैक्टर पर अश्लील गाना बजा रहे थे. जिन्हें दलित व्यक्ति ने गाना बजाने से रोका तो गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में 3 लोग बुरी तरह जख्मी हुए थे, जिनका इलाज चल रहा है. इस मामले में जिला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर नामजद आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त असलहा, बोलेरो जीप, मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी जाएगी. जिससे ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके. गिरफ्तार आरोपियों में सुनील यादव, जय विन्द यादव, सचिन यादव शामिल हैं, जो ग्राम डवनाडीह निवासी हैं. इनके ऊपर पहले भी कई मामले बड़हलगंज थाना में दर्ज है. बुधवार को जब यह घटना हुई तो इसकी गूंज राजधानी लखनऊ तक पहुंची थी. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा था.