कोहरे के कारण हादसा, एक युवक की गई जान - बहराइच में हादसा
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बुधवार सुबह कोहरे के कारण एक हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. हादसे में साइकिल सवार युवक की जान चली गई.
बहराइच: जिले में बुधवार सुबह कोहरे के कारण हादसे में एक युवक की जान चली गई. जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के तिकोनी बाग चौकी के पास सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे जा रहे साइकिल सवार को रौंद दिया. साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. देहात कोतवाल ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि कोहरे के चलते तिकोनीबाग चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में साइकिल सवार युवक आ गया. युवक की मौके पर मौत हो गई है. ट्रक चालक मौके से वाहन समेत भागने लगा. पुलिस की घेराबंदी देख चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. कोतवाल ने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. मृतक का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है.