उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ABVP ने 'मिशन साहसी' का किया मेगा प्रदर्शन, छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 'मिशन साहसी' की शुरूआत की है. इसके तहत सात दिवसीय प्रशिक्षण अभियान आयोजित कर छात्राओं को आत्मरक्षा की निशुल्क ट्रेनिंग दी गई.

gorakhpur news
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मिशन साहसी के तहत छात्राओं सीखे आत्मरक्षा के गुर.

By

Published : Dec 19, 2020, 2:37 PM IST

गोरखपुर: महिलाओं और छात्राओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार के साथ सामाजिक और स्वयंसेवी संगठन भी जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं. प्रदेश सरकार की ओर से जहां मिशन शक्ति और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं और युवतियों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं स्कूल और कॉलेजों में भी विभिन्न स्वयंसेवी संगठन अभियान चलाकर छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा रहे हैं. बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय से जुड़ी छात्राओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए आत्मरक्षा के गुर सीखें और सिखाए.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मिशन साहसी के तहत छात्राओं सीखे आत्मरक्षा के गुर.
मिशन साहसी का मेगा प्रदर्शन कार्यक्रम का समापनअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर इकाई की तरफ से सात दिवसीय प्रशिक्षण अभियान के बाद मिशन साहसी का मेगा प्रदर्शन कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं की कार्यकारी निदेशक डॉ. सुरेखा किशोर, विशिष्ट अतिथि 15 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की ऑफिसर इन कमांडिंग मेजर श्रीप्रिया, स्वागत अध्यक्ष चौरी चौरा की विधायक संगीता यादव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय सह छात्रा प्रमुख उमा श्रीवास्तव, डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ अरुण सिंह, महानगर अध्यक्ष प्रोफेसर एंड के राणा एवं नंदिता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया था.विभिन्न महाविद्यालयों व विद्यालयों की छात्राओं ने डेमोंसट्रेशन में आत्मरक्षा की बारीकियों को सिखा. विधायक संगीता यादव ने कहा कि कोई अन्य व्यक्ति या संस्था किसी को आत्मनिर्भरता और स्वावलंबी तब तक नहीं बना सकता, जब तक हम स्वयं मानसिक रूप से इसके लिए प्रतिबद्ध न हो. मिशन साहसी कार्यक्रम में मात्र सम्मिलित ही नहीं होना है. इसके उद्देश्य तक पहुंचना हम सभी का संकल्प होना चाहिए.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मिशन साहसी के तहत छात्राओं सीखे आत्मरक्षा के गुर.
वहीं लाइव डेमोंसट्रेशन दिखाने वाली छात्रा शिब्रा खान ने बताया कि हम छात्राओं को घर से निकलने के बाद तमाम तरीके की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हमें अपनी रक्षा स्वयं करनी होगी. हर वक्त हमारे माता पिता और भाई बहन हमारे साथ नहीं रह सकते. हमें अपने अंदर आत्मविश्वास के साथ ही कुछ तकनीकी गुर का ज्ञान होना जरूरी है, जिससे हम समय रहते अपना बचाव खुद कर सकें और हमें किसी की जरूरत भी न पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details