उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रद्रोही तत्वों का समाज पर नहीं होने देंगे असर: ABVP - विद्यार्थी परिषद की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक

यूपी के गोरखपुर जिले में एबीवीपी की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रद्रोही तत्वों का समाज पर असर नहीं होने देंगे.

etv bharat
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी.

By

Published : Jan 26, 2020, 4:11 PM IST

गोरखपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक का आयोजन शनिवार को जिले में किया गया. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस सुबैया महामंत्री निधि त्रिपाठी और राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बैठक का समापन रविवार शाम 5:00 बजे किया जाएगा.

ABVP की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ऐसा छात्र संगठन है, जो छात्र और देश हित के साथ ही समाज हित की बात ही नहीं करता बल्कि उसके लिए हर संभव प्रयास भी करता है. साथ ही कहा कि देश में ऐसे कुछ संगठन हैं जो देश के लिए समस्या बन रहे हैं, जबकि विद्यार्थी परिषद उन समस्याओं का समाधान कर रही है. उन्होंने कहा कि जलियावाला बाग के सौ वर्ष पूरे हो गए हैं, ऐसे में वहां की मिट्टी कलश में एकत्रित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- पद्म विभूषण की घोषणा के बाद पंडित छन्नूलाल मिश्र बोले- कठिन तपस्या का सम्मान मिला है

एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि जेएनयू में हुई हिंसा की बात करें तो मैं भी वहां की छात्र रही हूं. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग एबीवीपी को बदनाम करने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन हम भी दृढ़ता के साथ खड़े हैं और जो भी हमले जेएनयू में किए गए थे, उसमें एवीबीपी की छात्रों के हाथ तोड़ दिए और उनके सिर फोड़े गए. इन सबके बाद भी जेएनयू का एक कल्चर है, जिसमें इन बाहरी तत्वों को उखाड़ फेंकने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details