गोरखपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक का आयोजन शनिवार को जिले में किया गया. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस सुबैया महामंत्री निधि त्रिपाठी और राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बैठक का समापन रविवार शाम 5:00 बजे किया जाएगा.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ऐसा छात्र संगठन है, जो छात्र और देश हित के साथ ही समाज हित की बात ही नहीं करता बल्कि उसके लिए हर संभव प्रयास भी करता है. साथ ही कहा कि देश में ऐसे कुछ संगठन हैं जो देश के लिए समस्या बन रहे हैं, जबकि विद्यार्थी परिषद उन समस्याओं का समाधान कर रही है. उन्होंने कहा कि जलियावाला बाग के सौ वर्ष पूरे हो गए हैं, ऐसे में वहां की मिट्टी कलश में एकत्रित की जाएगी.