गोरखपुर: नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट के शुरू होने के साथ सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति के साथ चुनावी गणित बिठाने में जुट गए हैं. आम आदमी पार्टी भी ऐसी ही तैयारी के साथ गोरखपुर नगर निगम चुनाव में 80 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. इसका ऐलान पार्टी के जिला और महानगर अध्यक्ष के साथ चुनाव के प्रभारी बनाए गए पार्टी के नेता राजेंद्र निषाद की मौजूदगी में पत्रकार वार्ता में हुआ.
आप पदाधिकारियों ने दी यह जानकारी. जिला अध्यक्ष वैभव जायसवाल और महानगर अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा कि पार्टी ने चुनाव के लिए नारा दिया है कि "हाउस टैक्स को हॉफ करेंगे, वाटर टैक्स माफ करेंगे". नगर निगम में बेहतर सरकार देंगे और झूठे वादे नहीं करेंगे. नेताओं ने कहा कि नगर निगम की व्यवस्था और मुफ्त के किए गए अपने वादों पर, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और पार्टी सफल रही है, यह पूरे देश में दिखाई देता है. वही सफलता और जनता को सुविधा यूपी निकाय चुनाव में जीत के साथ मिलने लगा.
दोनों नेताओं ने कहा कि मेयर सहित सभी 80 वार्डों में दमदारी से पार्टी चुनाव लड़ेगी. प्रत्येक वार्ड में 1000 नए सदस्य बनाए जाएंगे. पार्टी इसके लिए 15 दिनों तक सदस्यता अभियान भी चलाएगी. नगर पंचायत के वार्ड में 100 और नगर पालिका के वार्ड में 500 सदस्य बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने में कामयाब होती है तो वादे तो पूरे होंगे ही, शहर में स्वच्छता सफाई और जल निकासी की व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेगा.
वैभव जयसवाल ने कहा कि बीजेपी ने गोरखपुर शहर को कई मेयर देने का कार्य किया है. मुख्यमंत्री भी दिया है, फिर भी इस शहर में स्वच्छता और सफाई सही नहीं हो पा रही है. बारिश में शहर डूब रहा है. यह काम वास्तव में अगर कोई सही तरीके से कर पाएगा तो आज झाड़ू वाले लोग ही हैं यानी कि आम आदमी पार्टी ही कर सकती है. जनता के बीच में पार्टी जाकर अपने उद्देश्यों को लोगों से बताएगी और निगम चुनाव में एक मजबूत विकल्प बनकर उभरेगी.
विजय श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा चुनाव चिन्ह झाड़ू है इसलिए हमें पूरा भरोसा है कि इस चुनाव में नगर निगम में स्वच्छता के लिए आम आदमी पार्टी को जनता चुनेगी. दिल्ली की जनता ने तीन बार से अरविंद केजरीवाल को इसीलिए चुना है क्योंकि वह जो वादे, शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, यातायात, बिजली, पानी को लेकर करते थे, उन सब पर खरे उतरे हैं. मुफ्त में सुविधा देने के बाद भी दिल्ली सरकार फायदे में है जबकि बीजेपी सरकार ना काम कर रही है ना मुफ्त की सुविधा दे रही हैं, फिर भी खुद को घाटे में बताती है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 763 नगर निकायों में 633 निकाय में आम आदमी पार्टी अपना प्रभारी घोषित कर चुकी है. गोरखपुर जिले में नगर पालिका, नगर पंचायतों में प्रभारी और नगर निगम के सदर विधानसभा प्रभारी भी बनाए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः Umesh Pal murder case: शूटर गुलाम के मां और भाई बोले- घर ढहाने की कार्रवाई सही, एनकाउंटर किया तो लाश नहीं लेंगे