उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः युवक की ईंट से कूंचकर निर्मम हत्या - एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवक की ईंट से कूंचकर निर्मम हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मृत युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

गोरखपुर में युवक की हत्या.

By

Published : Oct 19, 2019, 3:52 AM IST

गोरखपुरः कोतवाली थाना क्षेत्र के बक्शीपुर चौकी अंतर्गत न्यू कॉलोनी पार्क के पास एक युवक की ईंट से कूंचकर निर्मम हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी देते क्षेत्राधिकारी.
सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ भारी संख्या में पुलिस बल और डॉग स्क्वॉयड के साथ पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने शव के पास से एक जोड़ी चप्पल, पानी की पाउच और दो नमकीन की पाउच बरामद की है. मृत युवक की उम्र लगभग 26 साल बताई जा रही है. वह पीले रंग का टीशर्ट और नीले रंग का लोवर पहने हुए था.

स्थानीय लोगों द्वारा पार्क के पास एक युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है.
-वीपी सिंह, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details