उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर के युवा का सराहनीय कार्य, प्रशासन तक पहुंचा रहा श्रमिकों का दर्द - श्रमिकों को मिल तकनीक मदद

गोरखपुर जिले का एक नौजवान लॉकडाउन में फंसे गोरखपुर के श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं का डेटा इकट्ठा कर, उसे जिला प्रशासन की वेबसाइट पर अपलोड कर रहा है. ताकि प्रशासन इनकी तत्काल मदद कर सके.

etv bhaart
तकनीकी रूप से अकुशल श्रमिकों की मदद करने जुटा गोरखपुर का नौजवान

By

Published : May 4, 2020, 11:42 AM IST

गोरखपुरःजनपद का एक नौजवान कृष्णा कोरोना संकट के दौरान विभिन्न राज्यों में फंसे जिले के लोगों की तकनीकि रूप से मदद कर रहा है. कृष्णा तकनीकी का जानकार है, वह एक ऑटो मोबाइल कंपनी में कार्यरत है. लेकिन लॉकडाउन के चलते वह अपने घर पर है.

इस दौरान उसने लॉकडाउन में विभिन्न प्रदेशों में फंसे श्रमिकों की तकनीकि रूप से मदद करने का निर्णय लिया है. कृष्णा गोरखपुर के श्रमिकों के घर वापसी, स्वास्थ्य और खाने-पीने की जरूरतों संबंधी समस्याओं को पूरा करने के लिए लोगों का डेटा इकट्ठा करके, जिला प्रशासन की वेबसाइट पर अपलोड कर रहा है.

तकनीकी रूप से अकुशल श्रमिकों की मदद करने जुटा गोरखपुर का नौजवान

श्रमिकों की आवाज बना जिले का युवक

गोरखपुर जिले का नौजवान कृष्णा इस संकट काल में तकनीकि रूप से अकुशल श्रमिकों की मदद कर रहा है. कृष्णा लॉकडाउन में घर से दूर स्थानों पर फंसे गोरखपुर के श्रमिकों का डेटा तैयार करता है. तैयार डेटा को गोरखपुर जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई वेबसाइट- wecaregorakhpur.in पर अपलोड कर रहा है. जिससे लॉकडाउन में फंसे हुए श्रमिकों की जानकारी सीधे जिलाधिकारी कार्यालय को मिल सके.

इसे पढ़ें- गृह मंत्रालय ने बताया लॉकडाउन में किसे मिलेगी बस,ट्रेन से यात्रा की इजाजत

ABOUT THE AUTHOR

...view details