गोरखपुर: पति के इलाज के लिए महिला मौजूदा समय में 'सावित्री' की तरह त्याग कर रही है. मजबूर बबिता ने जेवर, घर-बार बेचकर करीब 72 लाख रुपए पति के इलाज पर खर्च कर दिए, लेकिन अभी भी उसके पति की हालत में कोई खास सुधार नहीं है. यही वजह है कि आगे के इलाज के लिए अब उसे सरकार और समाज के लोगों से मदद की आस है.
मजबूर बबिता पर आफत का यह पहाड़ 13 मई 2018 की शाम को आया, जब उसके पति संतोष श्रीवास्तव जो एक निजी बैंक में कार्यरत थे, वह घर के लिए वापस आए. उनके सिर और बदन में काफी दर्द हो रहा था. लोग इसे गर्मी और लू का कारण भी समझ रहे थे, लेकिन जब उनके शरीर का कुछ हिस्सा अचानक काम करना बंद कर दिया तो लोग डॉक्टर के पास भागे. गोरखपुर में इलाज संभव नहीं हो पाया तो बबिता पति को लेकर लखनऊ पहुंची.
लकवा जैसी स्थिति में है संतोष का शरीर
बबिता लखनऊ में सहारा अस्पताल इलाज के लिए पहुंचती, इसके पहले ही उसके पति का पूरा शरीर सुन्न हो चुका था. सहारा अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज करना शुरू किया, लेकिन लकवे जैसी स्थिति में आ चुके संतोष के पूरे शरीर को पहले की अवस्था में लाने के लिए लंबे समय तक इलाज करने की बात कही, जो काफी खर्चीला भी था. बबीता ने हिम्मत जुटाई और पति के इलाज में ऐसे जुट गई जैसे पौराणिक काल में सती सावित्री अपने पति सत्यवान के प्राणों के लिए जूझ पड़ी थी.