गोरखपुर: यह नजारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर का है, यहां के विधाता मोहल्ले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज एक अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. इसमें लहसुन और प्याज की आसमान छूती हुई कीमतों के विरोध में कार्यकर्ताओं ने प्लेट में चांदी का वर्क लगाकर उसमें लहसुन और प्याज रखा. यही नहीं हद तो तब हुई जब कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती और अगरबत्ती जला कर लहसुन और प्याज को श्रद्धांजलि अर्पित की.
गोरखपुर: प्याज और लहसुन को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि - protest for onion in gorakhpur
आज के समय में आमजन को महंगाई की मार से रोज दो-दो हाथ करना पड़ रहा है. प्याज जहां शतक लगा चुका है, वहीं लहसुन भी अपने दोहरे शतक के करीब पहुंच गया है. आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर में अनूठा विरोध प्रदर्शन किया.
प्रधानमंत्री जब सत्ता में आए थे तो उन्होंने कहा था कि यह सरकार गरीबों और आम लोगों को समर्पित सरकार है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह उद्योगपतियों को समर्पित सरकार है. प्रधानमंत्री विदेशों में घूम रहे हैं, वही प्रचार के माध्यम से कह रहे हैं कि लहसुन, प्याज, रसोई गैस और पेट्रोल डीजल यह सब सस्ता है. आप देखिए कि प्याज 100 रुपये से ज्यादा और लहसुन 200 रुपये के करीब पहुंच गया है और आम जनता की पकड़ से यह सब चीजें दूर होती जा रही हैं.
-अनवर हुसैन, कांग्रेस कार्यकर्ता