उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: सूदखोरों से तंग आकर मैनेजमेंट सुपरवाइजर ने की खुदकुशी, कमरे से मिला शव - युवक ने लगाई फांसी

गोरखपुर जिले में एक स्कूल के मैनेजमेंट सुपरवाइजर का शव उनके कमरे से फंदे से लटकता मिला. कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में मृतक विश्वनाथ ने सूदखोरों से परेशान होने का जिक्र किया है.

सूदखोरों से तंग आकर मैनेजमेंट सुपरवाइजर की खुदकुशी
सूदखोरों से तंग आकर मैनेजमेंट सुपरवाइजर की खुदकुशी

By

Published : May 18, 2020, 7:31 AM IST

गोरखपुर: शहपुरा इलाके के डिवाइन पब्लिक स्कूल के मैनेजमेंट सुपरवाइजर विश्वनाथ राय ने सूदखोरों से तंग आकर खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने मामले में अज्ञात सूदखोरों के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

2002 से स्कूल में कार्यरत
देवरिया जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के तारा परसिया निवासी 46 वर्षीय विश्वनाथ राय गोरखपुर के डिवाइन पब्लिक स्कूल में वर्ष 2002 से नौकरी कर रहे थे. स्कूल प्रबंधक ने स्कूल परिसर में ही रहने के लिए उन्हें एक रूम दिया था. 7 मई की दोपहर में स्कूल का इलेक्ट्रिशियन मोनू उनकी तलाश करते हुए स्टोर रूम के पहुंचा. आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया न होने पर मोनू स्कूल प्रबंधक के पास गया.

कमरे से मिला सुसाइड नोट
प्रबंधक के बेटे की सूचना पर कौआबाग चौकी इंचार्ज की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो रस्सी के फंदे से विश्वनाथ का शव लटकता पाया गया. सुसाइड नोट में विश्वनाथ ने सूदखोरों से परेशान होने का जिक्र किया. हालांकि सुसाइड नोट में किसी का नाम नहीं लिखा था.

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मामले में शाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह का कहना है कि धारा 306 के तहत अज्ञात में मुकदमा पंजकृत कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details