गोरखपुरः सहजनवां तहसील क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के समीप स्कूल वैन अनियंत्रित हो कर पलट गई. वैन बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही थी. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. यह वैन जिगिना चौराहे पर स्थित एस एस डी रॉयल एकेडमी स्कूल की है. ग्रामीणों का कहना है कि कच्चा रास्ता होने के बावजूद वैन चालक तेज रफ्तार से वैन चला रहा था.
गोरखपुरः बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी, बड़ा हादसा टला
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक स्कूल वैन के पलटने का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि वैन में सवार किसी बच्चे को कोई चोट नहीं आई है. मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों ने वैन से बच्चों को बाहर निकाला.
स्कूल वैन पलटी बड़ा हादसा टला.
इसे भी पढे़ं- सीतापुर: बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त, 3 घायल
किसी बच्चे को नहीं आई कोई चोट
- जिले के फरसाडॉड़ गांव के पास एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई.
- वैन बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही थी.
- मौके पर मौजूद लोगों ने वैन में सवार बच्चों को सही सलामत निकाल लिया.
- ग्रामीणों का कहना है कि वैन चालक तेज रफ्तार से वैन चला रहा था.
- जिस रास्ते से वैन जा रही थी वह रास्ता कच्चा है.