गोरखपुर: जनपद के गुलरिया इलाके में सोमवार को एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के भाई ने थाने में तहरीर दे दी है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मृतका के पति और देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है.
गुलरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बजहां निवासी अरुण सिंह का विवाह एक वर्ष पहले बेईलीपार थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी हरेन्द्र बहादुर सिंह की पुत्री स्मिता ऊर्फ नेहा से हुआ था. मृतका गर्भवती थी. मृतका के भाई शशि प्रताप सिंह के मुताबिक नेहा बीती रात करीब एक बजे अपनी बड़ी बहन और भाई से फोन पर पति-पत्नी के बीच हुई नोकझोंक की बात बताई थी. सोमवार की सुबह दस बजे उसकी भाई से आखिरी बार फोन पर बात हुई. बात करते हुए ही फोन कट गया. दोपहर में ससुराल वालों ने मृतका के भाई को सूचना दिया कि नेहा की मौत हो गई.