गोरखपुर:जनपद में सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. वहीं भगवान शिव को एक मुस्लिम समुदाय के भक्त शहाबुद्दीन ने भी जल चढ़ाया है. शहाबुद्दीन बेलीपार थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव का रहने वाला है. दिलचस्प यह है कि मुस्लिम श्रद्धालु शहाबुद्दीन भी सावन के दिनों में प्रत्येक सोमवार को भगवान शंकर की पूजा करने के साथ ही सच्ची आस्था के साथ व्रत भी रहता है.
मुस्लिम युवक बना भोले का भक्त, सावन के पहले सोमवार पर चढ़ाया जल - गोरखपुर में मुस्लिम युवक भगवान शिव का भक्त
सावन के महीने को भगवान शिव का प्रिय मास माना जाता है. यही कारण है कि इस महीने में महादेव की पूजा, आराधना का विशेष महत्व होता है. गोरखपुर में सावन के पहले सोमवार को उस वक्त गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली, जब एक मुस्लिम श्रद्धालु शहाबुद्दीन ने भोलेनाथ को जल चढ़ाया. .
मुस्लिम युवक ने भगवान शिव को चढ़ाया जल.
पिछले चार साल से मुस्लिम भक्त कर रहा है भोले शंकर की आराधना-
- शहाबुद्दीन का कहना है कि वह पिछले 4 सालों से भगवान शिव की आराधना कर रहा है.
- भगवान शंकर की पूजा से उसके सभी काम पूरे हो रहे हैं.
- घर वालों के विरोध किए जाने के बारे में पूछे जाने पर शहाबुद्दीन ने बताया कि घर में किसी का विरोध नहीं है.
- शहाबुद्दीन का कहना है कि वह सभी धर्मों का आदर करता है.
गौरतलब है कि दक्षिणांचल क्षेत्र में भवापार स्थित प्राचीन बाबा मुंजेश्वर नाथ शिव मंदिर पर हिन्दू श्रद्धालुओं के साथ मुस्लिम भक्त ने भी भगवान शिव को जल चढ़ाया है. निश्चित तौर पर समाज में शहाबुद्दीन जैसे लोग गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हैं. इस साल सावन की शुरुआत 17 जुलाई से हुई है, जो कि 15 अगस्त को संपन्न होगा.