गोरखपुर: जनपद के खोराबार इलाके में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. यहां एक पंचायत में दबंग पंचों ने 71 भेड़ों के बदले एक महिला को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया. महिला के पति ने भेड़ लेकर अपनी पत्नी को प्रेमी को सौंप दिया. पंचायत के फैसले पर प्रेमी का पिता सहमत नहीं हुआ और थाने में तहरीर देकर भेड़ वापस दिलाने की गुहार लगाई.
जानें क्या है पूरा मामला
- पिपराइच थाना क्षेत्र एक युवक तुर्रा बाजार निवासी शख्स के साथ भेड़ चराता था.
- दोनों की मुलाकात करीब छह माह पहले मंडली कारागार के समीप भेड़ चराते समय हुई थी.
- धीरे धीरे दोनो में दोस्ती हो गई और दोनों साथ में ही भेड़ चराने लगे.
- वे एक दूसरे के घर आने-जाने लगे. इस दौरान पिपराइच निवासी युवक अपने दोस्त की पत्नी के संपर्क में आ गया.
- एक माह पहले वह उसकी पत्नी के साथ फरार हो गया.
- पीड़ित के भाई ने पिपराइच थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
- पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया तब महिला ने अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कही और उसके साथ चली गई.
- कुछ दिन बाद बेलीपार इलाके के धस्की गांव में भेड़ चराते समय दोनों युवकों का आमना-सामना हो गया जहां उनके बीच लड़ाई हो गई.
भेड़ों के बदले पति ने प्रेमी को सौंप दी अपनी पत्नी.
71 भेड़ों के बदले पंचों ने प्रेमी के हवाले कर दी महिला
- दोनों के बीच विवाद बढ़ने के बाद बिरादरी के लोगों ने पंचायत बुलाई.
- पंचायत में पंचों ने प्रेमी के सामने शर्त रखी कि उसे महिला के बदले उसके पति को अपनी भेड़ देनी होगी.
- प्रेमी ने महिला के साथ रहने की इच्छा जताई और भेड़ देने के लिए तैयार हो गया.
- इसके बाद पंचों ने उसकी 142 भेड़ों में से आधी 71 भेड़ महिला के पति को दे दी और महिला को प्रेमी के साथ जाने का फरमान सुना दिया.
- इस फैसले से दोनों पक्ष सहमत हो गए लेकिन प्रेमी का पिता राजी नहीं हुआ.
प्रेमी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर पंचायत के फैसले पर आपत्ति जताई
प्रेमी के पिता ने पंचायत के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए शुक्रवार को खोराबार थाने में तहरीर दे दी. शिकायत में उसने पुलिस से उसकी भेड़ वापस दिलाने की मांग की और महिला को वापस ले जाने की बात कही. खोराबार पुलिस ने पिपराइच थाने का मामला बताते हुए उसे वहां भेज दिया.
तीनों के बीच उलझा रहा मामला
गोरखपुर जनपद के तीन थाना पिपराइच बेलीपार और खोराबार क्षेत्र का होने चलते रामनरेश का मामला सुलझने की बजाय उलझा रहा. खोराबार पुलिस ने दूसरे क्षेत्र का मामला बताकर पिपराइच थाने भेज दिया. पिपराइच थानाध्यक्ष ने भी उसकी फरियाद नहीं सुनी और पंचायत बेलीपार क्षेत्र के ग्राम चारपानी में बताकर बेलीपार भेज दिया. आखिर में प्रेमी के पिता ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई.
भेड़ों की वापसी
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने खोराबार क्षेत्र के तरकुलानी के पास से 71 भेड़ों को महिला के पति के कब्जे से मुक्त कराया और रात नौ बजे पिपराइच थाने पहुंची. रास्ते में चार भेड़ों की मौत हो गई. भूख से तड़प रहीं भेड़ों के लिए चारे की व्यवस्था में आधा दर्जन पुलिस कर्मी जुटे थे. इसी बीच बेलीपार थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी भेड़ों को बेलीपार भेजिए. रात 11 बजे भेड़ों को 2 वाहनों में लादकर पुलिस कर्मी बेलीपार थाने पहुंचे, जहां थानेदार ने सुपुर्दनामा पर हस्ताक्षर करवा कर भेड़ पिता को सौंप दीं.
मामला सुलझा दिया गया है. पंचायत में एक शख्स ने 71 भेड़ों के बदले अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया था. प्रेमी के पति ने तहरीर देकर भेड़ वापस करने की मांग की थी. तहरीर पर कार्रवाई करते हुए भेड़ों को बरामद कर उसके सुपुर्द कर दिया गया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है.
-डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, एसएसपी