गोरखपुर : समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम से वापस घर जाते समय ट्रक के टक्कर मारने से गम्भीर रूप से घायल आकर्ष की मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
गोरखपुर : अखिलेश यादव की रैली से घर लौट रहा था युवक, सड़क हादसे में हुई मौत - गोरखपुर न्यूज
जिले में अखिलेश यादव की जनसभा से घर वापस लौट रहे बाइक सवार युवकों को विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं अस्पताल ले जाते समय युवक आकर्ष की मौत हो गई, जबकि युवक चिंटू की हालत गंभीर बनी हुई है.
![गोरखपुर : अखिलेश यादव की रैली से घर लौट रहा था युवक, सड़क हादसे में हुई मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3264046-998-3264046-1557695837271.jpg)
शनिवार को सहजनवां कस्बा स्थित मुरारी इंटर कालेज में गठबंधन के प्रत्याशी रामभुआल निषाद के पक्ष में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जनसभा था. जनसभा को सुनने के बाद आकर्ष पुत्र रविन्द्र और चिंटू पुत्र वीरेंद्र ग्राम बोक्टा एक मोटरसाइकिल से वापस अपने घर जा रहे थे. वे घर के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया. इससे आकर्ष को गम्भीर चोटें आईं.
वहीं चिंटू को भी चोट लगी. तत्काल राहगीर और परिजन घायलों को गोरखपुर ले गए, जहां डॉक्टर ने गम्भीर स्थिति देखते हुए आकर्ष को लखनऊ रेफर कर दिया गया. परिजन तत्काल उसी रात लखनऊ लेकर गए, जहां एमजीआर बाराबंकी पहुंचने पर आकर्ष ने दम तोड़ दिया. इधर आकर्ष की मौत की जानकारी मिलते ही घर मे कोहराम मच गया. आकर्ष दो बहनों और दो भाई के बीच में दूसरे नम्बर पर था.