गोरखपुर: जिले के चौरी चौरा विधानसभा में सपा से जुड़े लगभग एक दर्जन नेता और पदाधिकारियों ने भाजपा का दामन थामा है. इनमें कई ग्राम प्रधान भी शामिल हैं. दरअसल, गोरखपुर जिले में चौरी चौरा को बीते कई दशकों से सपा का गढ़ माना जाता रहा है. 2017 के बाद से यहां सपा लगातार कमजोर होती आ रही है. वहीं, सपा के स्थानीय कद्दावर नेता काली शंकर यादव पहले ही निषाद पार्टी की सदस्यता ले चुके हैं.
सपा के गढ़ में सेंध, चौरी चौरा में एक दर्जन सपा नेताओं ने थामा भाजपा का दामन - गोरखपुर जिले में चौरी चौरा
जिले के चौरी चौरा विधानसभा में सपा से जुड़े लगभग एक दर्जन नेता और पदाधिकारियों ने भाजपा का दामन थामा है. जिसमें कई ग्राम प्रधान भी शामिल हैं.
इधर, अब भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की मौजूदगी में ब्रह्मपुर क्षेत्र के कद्दावर नेता गोपाल यादव के बेटे आशुतोष यादव सहित सपा के कई पदाधिकारी जिसमें दिलीप यादव, नर्मदा यादव सहित कई अन्य लोगों ने भाजपा की सदस्यता ले ली. इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी सीपी चन्द ,राजकुमार गुप्ता, ब्रह्मपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मानवेन्द्र यादव,सरदार नगर ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र यादव,आशीष यादव सहित कई दर्जनों लोग मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप